• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Administration Increased Strictness; Invoice And Establishment Seized On Violation Of Corona Guide Line, Instructing Shopkeepers To Make Shells To Keep Distance

अजमेर में कोरोना के 403 नए मरीज:प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती; गाइडलाइन के उल्लंघन पर चालान और प्रतिष्ठान किए सीज, दुकानदारों को गोल घेरा बनाने की हिदायत

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस पहरे में कंटेटमेंट जोन। - Dainik Bhaskar
पुलिस पहरे में कंटेटमेंट जोन।

अजमेर सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है और सोमवार को भी 403 नए संक्रमित सामने आए। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। इसके चलते प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जुर्माना कर प्रतिष्ठान सीज करने की कार्रवाई की गई। साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी गश्त कर निगरानी रखी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खुली दुकानों के बाहर गोले बनाकर कतार लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना गाइड लाइन पर दुकान को सीज करते अधिकारी।
कोरोना गाइड लाइन पर दुकान को सीज करते अधिकारी।

बनाए चालान, दुकानें सीज की

कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाडे़ की पाबंदियों की अवहेलना करने पर इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने कार्रवाई की।

  • जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि पाबंदियों की अवहेलना करने पर दरगाह बाजार में जैन साहब की दुकान, नला बाजार में नेणुमल नमकीन भण्डार और अंदरकोट में वाहिद हुसैन की कपड़े की दुकान को 24 घंटे के लिए सीज किया गया है। इसी तरह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कई लोगों के चालान काटे गए।
  • प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि कोविड प्राटोकॉल की पालना नहीं करने पर नया बाजार स्थित प्रहलाद दास भगवान दास फर्म को 72 घंटे के लिए सीज किया गया। टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत बापूनगर, नगीना बाग और हाथीभाटा में 3 मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए। कई लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान बनाए गए।
  • अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के तहत गीता कॉलोनी गली नम्बर एक में अनिता धर्मदास के मकान से भोजराज शर्मा के मकान तक सम्पूर्ण क्षेत्र में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया। इसी तरह फॉयसागर रोड पुलिस चौकी के सामने एक दुकान को 72 घंटे के लिए सीज किया गया। टीम द्वारा कई लोगों के चालान काटे गए।
  • जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि नियमों की पालना नहीं करने पर हमेश टेन्ट हाऊस श्रीनगर रोड़ को 24 घंटे के लिए सीज किया गया। कई लोगों के चालान काटे गए। टीम ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में मकान नम्बर 509 श्रीनगर रोड डिस्पेंसरी के पास, मकान नम्बर 525 व 527 हैप्पी स्कूल के पास, मकान नम्बर 1052 सेंट थॉमस स्कूल के सामने वाली गली, हैप्पी स्कूल के पास वाली गली, नाका मदार में चर्च के पीछे गली का अंतिम मकान तथा जेपी नगर नाका मदार में शांति कुंज के पास मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए।
  • नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र के तहत मकान नम्बर 127 व 133 कृष्णा विहार कॉलोनी कुंदन नगर, कृष्णा विहान कॉलोनी तथा सिविल लाईन थाना क्षेत्र के तहत प्लॉट नम्बर 3 गौपुरा मिशन कम्पाउण्ड में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है।
मुख्य बाजारों में पसरा सन्नाटा।
मुख्य बाजारों में पसरा सन्नाटा।

दुकानदारों को बनाने होंगे गोले

कोरोना प्रोटोकॉल की पालना और संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपनी दुकानों के बाहर गोले बनवाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके। इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए है कि बाजारों में अनुमत गतिविधियों के लिए खुल रही दुकानों के बाहर इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।

पेम्पलेट में मिलेगी जानकारी

काेविड की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण जेएलएन अस्पताल में आने वाले काेविड के मरीजों काे उपचार की पर्ची के साथ एक पम्पलेट भी दिया जाएगा। इस पम्पलेट में मरीजों काे कितनी ऑक्सीजन देनी है, उसका उपयोग कैसे करना है, दवाइयों काे कब कितनी मात्रा में लेनी है, लगातार गहरी सांस लेने सहित काेविड प्रोटोकॉल की पालना संबंधी निर्देश लिखवाए जाएंगे। कोविड वार्ड में विभिन्न स्थानों पर जागरुकता से संबंधित बैनर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

इस माह में आए मरीज

अजमेर में 19 अप्रैल को 401, 18 अप्रैल को 350, 17 अप्रैल को 347, 16 अप्रैल को 301, 15 अप्रैल को 258, 14 अप्रैल को 247, 13 अप्रैल को 239, 12 अप्रैल को 172, 11 अप्रैल को 167, 10 अप्रैल को 160, 9 अप्रैल को 130, 8 अप्रैल को 87, 7 अप्रैल को 110, 6 अप्रैल को 110, 5 अप्रैल को 58, 4 अप्रैल को 96, 3 अप्रैल को 60, 2 अप्रैल को 57, 1 अप्रैल को 90 मरीज सामने आए थे।

केकड़ी में कार्रवाई करती पुलिस-फोटो: ज्ञान प्रकाश दाधीच
केकड़ी में कार्रवाई करती पुलिस-फोटो: ज्ञान प्रकाश दाधीच

केकड़ी में पुलिस ने दिखाई सख्ती तो पसरा सन्नाटा

केकड़ी में लॉकडाउन के बावजूद यहां वहां बेवजह तफरी करने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजारों में बाइक चालकों व अन्य लोगों के चालान किए गए। पुलिस की सख्ती से वे ही लोग नजर आए, जो जरूरी काम से घर से निकले। बाजारों में सन्नाटा पसर गया। केकड़ी के एडिशनल SP घनश्याम शर्मा और DSP खींव सिंह ने केकड़ी के तीन बत्ती चौराहा से पहले वाले क्षेत्र में सघन जांच की। करीब 50 से अधिक चालान काटे गए और गाड़ियां भी जब्त की गई।

खबरें और भी हैं...