अजमेर सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है और सोमवार को भी 403 नए संक्रमित सामने आए। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। इसके चलते प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जुर्माना कर प्रतिष्ठान सीज करने की कार्रवाई की गई। साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी गश्त कर निगरानी रखी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खुली दुकानों के बाहर गोले बनाकर कतार लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बनाए चालान, दुकानें सीज की
कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाडे़ की पाबंदियों की अवहेलना करने पर इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने कार्रवाई की।
दुकानदारों को बनाने होंगे गोले
कोरोना प्रोटोकॉल की पालना और संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपनी दुकानों के बाहर गोले बनवाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके। इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए है कि बाजारों में अनुमत गतिविधियों के लिए खुल रही दुकानों के बाहर इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।
पेम्पलेट में मिलेगी जानकारी
काेविड की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण जेएलएन अस्पताल में आने वाले काेविड के मरीजों काे उपचार की पर्ची के साथ एक पम्पलेट भी दिया जाएगा। इस पम्पलेट में मरीजों काे कितनी ऑक्सीजन देनी है, उसका उपयोग कैसे करना है, दवाइयों काे कब कितनी मात्रा में लेनी है, लगातार गहरी सांस लेने सहित काेविड प्रोटोकॉल की पालना संबंधी निर्देश लिखवाए जाएंगे। कोविड वार्ड में विभिन्न स्थानों पर जागरुकता से संबंधित बैनर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस माह में आए मरीज
अजमेर में 19 अप्रैल को 401, 18 अप्रैल को 350, 17 अप्रैल को 347, 16 अप्रैल को 301, 15 अप्रैल को 258, 14 अप्रैल को 247, 13 अप्रैल को 239, 12 अप्रैल को 172, 11 अप्रैल को 167, 10 अप्रैल को 160, 9 अप्रैल को 130, 8 अप्रैल को 87, 7 अप्रैल को 110, 6 अप्रैल को 110, 5 अप्रैल को 58, 4 अप्रैल को 96, 3 अप्रैल को 60, 2 अप्रैल को 57, 1 अप्रैल को 90 मरीज सामने आए थे।
केकड़ी में पुलिस ने दिखाई सख्ती तो पसरा सन्नाटा
केकड़ी में लॉकडाउन के बावजूद यहां वहां बेवजह तफरी करने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजारों में बाइक चालकों व अन्य लोगों के चालान किए गए। पुलिस की सख्ती से वे ही लोग नजर आए, जो जरूरी काम से घर से निकले। बाजारों में सन्नाटा पसर गया। केकड़ी के एडिशनल SP घनश्याम शर्मा और DSP खींव सिंह ने केकड़ी के तीन बत्ती चौराहा से पहले वाले क्षेत्र में सघन जांच की। करीब 50 से अधिक चालान काटे गए और गाड़ियां भी जब्त की गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.