अजमेर नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को सरकारी कार्यों के लिए मुहैया करवाई गई सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। गत दिनों उपायुक्त की सरकारी गाड़ी देर रात जेएलएन अस्पताल के बाहर दिखी। इस गाड़ी को सड़क पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरा पहुंचाने के लिए जा रही टीम काम में ले रही थी। इस वाहन पर लगे उपायुक्त के बोर्ड को कवर तक नहीं किया गया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने शाम छह बजे बाद वाहन के बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी लेकिन निगम के कार्मिक दिन में ही सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करते दिख रहे हैं। शुक्रवार को भी दिन के समय दो कर्मचारी चाट-पकोड़ी के लिए गाडी लेकर गए और इस दौरान भी उपायुक्त के बोर्ड को कवर तक नहीं किया गया।
पिछले कुछ दिनों से निगम के अधिकारियों को लगातार शहर के लोगों की ओर से इस बारे में शिकायत दी जा रही थी कि अतिक्रमण शाखा में लगाई गई सरकारी स्कॉर्पियो का निजी कार्य में उपयोग हो रहा है। इस पर अधिकारियों ने केवल फौरी चेतावनी देकर छोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर यह गाड़ी फिर से आगरा गेट चौराहा से सूचना केंद्र तक खाली जाती दिखी। इसमें केवल दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैठे थे। शिकायत के बाद अधिकारी हरकत में आए। वाहन चालक को फोन किया, लेकिन जवाब तक नहीं मिला। दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही गाड़ी नगर निगम में आई तो दो कार्मिक चाट पकौड़ी की थैली लेकर नीचे उतरे। अधिकारियों को मामले की जानकारी लगते ही दोनों को पाबंद करके छोड़ दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.