• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Ajmer Beawar 6 Boys Died In Road Accident On Jodhpur Jaipur Highway, Going To Tanot Mata After See Om Bana Temple, Latest News Update

5 युवकों ने मौत से पहले ली थी ये सेल्फी:ओम बन्ना के दर्शन कर घरवालों से की थी बात, तनोट माता के लिए हुए थे रवाना; रास्ते में हो गया भीषण हादसा, दो के सिर कट गए थे

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सातों ने रविवार को ओम बन्ना के दर्शन के बाद खींची आखिरी फोटो। - Dainik Bhaskar
सातों ने रविवार को ओम बन्ना के दर्शन के बाद खींची आखिरी फोटो।

जोधपुर-जयपुर हाईवे पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसे से पहले नून्द्रीमालदेव के युवकों ने परिजन से बात की थी। इस दौरान युवकों ने बताया था कि उन्होंने ओम बन्ना के दर्शन कर लिए हैं। अब तनोट माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं। ओम बन्ना के दर्शन करने के बाद युवकों ने एक सेल्फी भी खींची थी। इस बीच यह हादसा हो गया।

परिजन के अनुसार सभी युवकों ने रविवार को ही ओम बन्ना और तनोट माता के दर्शन का कार्यक्रम बनाया और अपने कार से शाम करीब 3 बजे रवाना हुए। 7 बजे ओम बन्ना के दर्शन किए। इस दौरान सेल्फी भी खींची। इसके बाद रात को दस बजे परिजन से बात भी की। जिसके बाद रात 11:35 पर हादसा हो गया। नून्द्रीमालदेव से गए चार युवक और तीन अन्य आपस में रिश्तेदार हैं।

हादसे में नून्द्रीमालदेव निवासी नरेन्द्र उर्फ रावण राज, गोपाल उर्फ मास, रावतमाल निवासी मनोहरसिंह उर्फ मनसा, सूरजपुरा निवासी धर्मेन्द्र उर्फ मुन्ना, कुशालपुरा निवासी राजेश बायला और मौत हो गई। वहीं, नून्द्रीमालदेव निवासी चन्दन और सिकन्दर ​​​​घायल हैं।

ऐसे हुआ हादसा

इस क्षेत्र में निर्माणाधीन हाईवे पर कई जगह काम पूरा होने के बाद भी 8-10 किमी तक एक साइड बंद कर रखी है। इससे भी हादसे हो रहे हैं। कल रात हुए हादसा स्थल पर भी एकतरफा यातायात चल रहा था। ऐसे में बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार के साथ एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर को वह देख नहीं पाया और तेज रफ्तार के साथ बोलेरो ट्रेलर से जा टकराई।

कोलिस हत्याकांड में सह आरोपी था एक मृतक नरेन्द्र उर्फ रावणराज

डांगियावास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मरा एक युवक ब्यावर के पुखराज उर्फ कोलिस हत्याकांड का सह आरोपी था। आरोपी नून्द्री मालदेव निवासी नरेन्द्र उर्फ रावणराज ने ही दो नाबालिगों को पिस्टल मुहैया कराई थी, जो बाद में पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद की। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और आरोपी जमानत पर था।

सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि क्षेत्र के अंधेरी देवरी स्थित सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर 5 सितम्बर 2020 की रात को पुखराज उर्फ कोलिस की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बाद में पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में विधि विरुद्ध संघर्षरत दो बाल अपचारियों को पकड़ा। दोनों बालकों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को पिस्टल नून्द्रीमालदेव निवासी नरेन्द्र उर्फ रावणराज ने मुहैया कराई और उसे ही वापस कर दी। पुलिस ने नरेन्द्र उर्फ रावणराज को पकड़ा और उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की। आरोपी जमानत पर बाहर था। जोधा ने बताया कि मृतक कॉलिस ने आरोपी नाबालिग के दादा के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज होकर दोनों ने उसको गोली मार दी।

सड़क हादसे में छह युवकों की मौत:हाईवे पर एक तरफा था यातायात, ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार के साथ ट्रेलर से जा भिड़ी बोलेरो, दो युवकों के सिर कट कर अलग हुए

खबरें और भी हैं...