अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ डिस्कॉम अजमेर का चतुर्थ त्रैवार्षिक अधिवेशन 18 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से जवाहर रंगमंच सावित्री चौराहा पर आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में अजमेर डिस्कॉम के 11 जिले अजमेर, नागौर, झूंझनू, सीकर, भीलवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ, उदुयपर, चित्तौडगढ, डूंगरपूर, बांसवाडा के लगभग 1200 प्रतिनिधि भाग लेगे। मुख्य मांग डिस्कॉम में बढ़ते निजी करण पर अंकुश एवं कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना है। अधिवेशन को लेकर डिस्कॉम मुख्यालय पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों को प्रेरित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में भाग ले। इस दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन एवं संभाग संगठन मंत्री धर्मू पारवानी ने सरकार को सद्बुद्धि देने का आह्वान किया। हाथीभाटा स्थित अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय, लेखाधिकारी कार्यालय, मुख्य अभियन्ता कार्यालय, लेखाअधिकारी पेंशन कार्यालय, उपसचिव पेंशन कार्यालय, अधिक्षण अभियन्ता सिविल कार्यालय आदि में कर्मचारियों ने जनसम्पर्क किया।
यह भी पढे़ं...
अश्लील डांस के लिए सस्पेंड अफसर को बहाली संग तोहफा, जांच लम्बित होने के बावजूद दिखाई मेहरबानी
अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी में डांस को लेकर सस्पेंड किए गए एक्सईएन बी.एस. सोनी को बहाली संग तोहफा दिया है। सोनी को एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) होते हुए अंगेस्ट चीफ सैफ्टी ऑफिसर के पद पर फिर से अजमेर में ही लगाया है। इसके लिए आदेश डिस्कॉम के सचिव एन.एल. राठी ने जारी किए। जबकि मामले में जांच अभी भी लम्बित है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.