अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह राशि मोबाइल से बिजली दुरुपयोग की फोटो लेकर VCR नहीं भरने की एवज में मांगी थी। एसीबी मामले की जांच कर रही है।
अजमेर ACB के ASP सतनामसिंह ने बताया कि परिवादी देदुला निवासी अलादीन चीता ने शिकायत देकर बताया कि AVVNL नसीराबाद के राजौसी में कार्यरत तकनीकी सहायक-1 महेन्द्र सिंह रावत भवानीखेड़ा ने देवला की डांग स्थित निर्माणाधीन दुकानों पर फर्श घिसाई की मशीन व कुएं पर लगे बिजली कनेक्शन से ली जा रही लाइन की अपने मोबाइल पर फोटो ले ली। इसके बाद इस फोटो को डिलीट करने व वीसीआर नही भरने की एवज में 12000 रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर शिकायत का सत्यापन किया और रिश्वत राशि 11 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ। इस पर उसे 11 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत राशि बरामद की। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल, युवराज सिंह, कैलाश चारण, श्योपाल, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह, सुरेश चालक शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.