• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Ajmer Starts Getting Water From Nasirabad; Those Who Will Get Water After The First Three Days, There Will Be Normal Water Supply In Two Days

पाइप लाइन दुरुस्त करने का काम पूरा:अजमेर को नसीराबाद से पानी मिलना शुरू, पहले तीन दिन के अंतराल वालों को मिलेगा पानी, दो दिन में होगी सामान्य जलापूर्ति

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पाइप लाइन टूटने से सड़क पर आया पानी। - Dainik Bhaskar
पाइप लाइन टूटने से सड़क पर आया पानी।

अजमेर में गुरुवार सुबह सात बजे आदर्श नगर के पास टूटी पाइप लाइन दुरुस्त कर दी गई है और नसीराबाद से पानी मिलना भी शुरू हो गया है। सबसे पहले उन इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाएगी, जहां जलापूर्ति को तीन दिन या इससे ज्यादा समय हो गया है। शहर की पेयजल आपूर्ति को सामान्य होने में दो दिन लगेंगे।

नसीराबाद से अजमेर के लिए पाइप लाइन है और यह पाइप लाइन गुरुवार सुबह 7 बजे आदर्श नगर के पास टूट गई। इससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा और सड़क पर पानी ही पानी हो गया। सड़क पर पानी होने से ट्रैफिक भी बाधित हो गया। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गोपाल शर्मा व स्टाफ मौके पर पहुंचा और नसीराबाद से पानी की पम्पिंग बंद कराई।

जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव कुमार सुगोत्रा ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किया जो देर रात करीब डेढ़ बजे पूरा कर लिया गया। इसके बाद पानी की पम्पिंग शुरू की गई। पाइप लाइन टूटने व टंकियों तक पानी नहीं पहुंचने के कारण गुरुवार को जलापूर्ति प्रभावित रही। शुक्रवार को उन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी, जहां जलापूर्ति तीन दिन से नहीं हो सकी। इससे प्रभावित हुई जलापूर्ति के सामान्य होने में दो दिन लगेंगे।

ऐसे पहुंचता है अजमेर पानी
बीसलपुर से अजमेर को पानी की आपूर्ति पाइप लाइन की जरिए होती है। बीसलपुर से पानी केकड़ी होते हुए नसीराबाद पहुंचाया जाता है। नसीराबाद से पम्पिंग कर अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ को अलग-अलग लाइन के जरिए सप्लाई होता है।

अजमेर में प्रभावित होगी जलापूर्ति:आदर्श नगर के निकट टूटी पाइप लाइन, सड़क पर पानी ही पानी, 20 फीट चौड़ा हुआ गढ्‌ढा; मरम्मत को लेकर कवायद शुरू

खबरें और भी हैं...