अजमेर में सक्रिय जेबतराश गिरोह:दरगाह में भीड़ भाड़ के बीच वारदात, अलवर की महिला जायरीन ने कराई FIR

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दरगाह थाना पुलिस जांच में जुटी। - Dainik Bhaskar
दरगाह थाना पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर की दरगाह व आस पास के क्षेत्र में जेबतराश गिरोह सक्रिय है। जो भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात अंजाम देता है। पुलिस की ओर से तीन दिन पहले ही एक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन इन वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। अलवर से अपने परिवार के साथ आई महिला जायरीन का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर दरगाह पुलिस ने अलग अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गण्‍डाला-बहरोड (अलवर) निवासी मन्‍जू देवी पत्‍नी प्रदीप कुमार अहीर (36) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने पति- बच्‍चो के साथ दरगाह घूमने आए। इस बीच दरगाह आस्‍ताना में जाने से पहले किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल में एयरटेल कंपनी की सिम थी। अत: तलाश की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजाराम को सौंपी है।

पढे़ ये खबर भी...

भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर करते थे वारदात:महाराष्ट्र गैंग के 7 गिरफ्तार, 56 मोबाइल बरामद

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने क्षेत्र में भीड़ भाड़ के दौरान चोरी की वारदात अंजाम देने वाले महाराष्ट्र के गिरोह को तीन दिन पहले पकड़ा। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 56 मोबाइल बरामद किए है। हाल ही में चुराए गए तीन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए।(पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)

पढे़ ये खबरें भी...