अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला:1 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

अजमेर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार आरोपी - Dainik Bhaskar
गिरफ्तार आरोपी

अजमेर जिले के मदनगंज - किशनगढ़ में मोबाइल फोन पर दोस्ती कर युवती को अश्लील मैसेज, फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में मदनगंज पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब 1 साल से फरारी काट रहा था ।

मदनगंज थाना पुलिस के अनुसार 20 मई 2021 को पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस उप अधीक्षक किशनगढ़ शहर मनीष शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में कांस्टेबल रामराज , दातार , सीताराम , विनोद कुमार आदि को लेकर टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान मुखबिर से आरोपी ग्राम चारणवास , परबतसर निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर पुत्र जीवनराम मेघवाल के नसीराबाद पुलिया के पास आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को न्यायालय में पेश किया जहां मजिस्ट्रेट ने उसे केंद्रीय कारागार अजमेर भेजने के आदेश दे दिए हैं।