• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Arrested Rapist From Bhopal, Pressure Was Being Made For Marriage, If Denied, Video photos Were Posted By Creating A Fake Account On Instagram

रेपिस्ट को भोपाल से किया गिरफ्तार:शादी के लिए बना रहा था दबाव, इनकार किया तो इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट किए वीडियो-फोटो

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार आरोपी।

अजमेर जिले में मांगलियावास थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने भोपाल से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था और जब पीड़िता ने शादी से इनकार किया तो आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर वीडियो फोटो पोस्ट कर दिए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थाना क्षेत्र की एक युवती ने लीडी हाल जेठाना निवासी 21 वर्षीय लोकेश पुत्र अमरचंद डिया के खिलाफ एक युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। उसे कहीं भी रिश्तेदारी में आने जाने पर धमकियां देता है और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ खुद के घर पर कई बार दुष्कर्म किया है। आए दिन उसे जबरन शादी करने के लिए डराने धमकाने लगा। लोक लाज के कारण उसने अपने परिजनों को भी इस मामले में नहीं बताया।

गत दिनों उसके मामा की लड़की की शादी में युवती के जाने पर आरोपी ने वहां भी पहुंच कर उसके मामा सहित अन्य लोगों को धमकाने का प्रयास किया और युवती को भी धमकाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके द्वारा शादी से इंकार करने पर आरोपी ने गत दिनों इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी बना कर उसकी फोटो व विडियो डालकर वायरल कर दिया। तब पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई और मांगलियावास थाने में पहुंचकर पीड़िता ने घटना का मामला दर्ज कराया।

कॉल लोकेशन से भोपाल में किया डिटेन

पीड़िता द्वारा मामला दर्ज करवाया जाने पर मामले की जांच एडिशनल एसपी वैभव शर्मा को सुपुर्द की गई। आरोपी की कॉल लोकेशन मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र में आने पर पुलिस टीम का गठन कर भोपाल रवाना किया गया। जहां पर टीम ने भागने की फिराक में घूम रहे आरोपी को डिटेन कर मांगलियावास थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी के अपराध कबूलने पर दुष्कर्म की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता के कराए 164 के बयान

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई करते हुए मांगलियावास टीम ने युवती के नसीराबाद न्यायालय में 164 के बयान कराए गए, जिसमें युवती द्वारा सिलसिलेवार घटना की आपबीती दर्ज करवाई।

पीड़ित पक्ष को धमकाते मामा भी धरा

आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये जाने पर आरोपी का मामा जेठाना निवासी 40 वर्षीय शंकरलाल पुत्र नारायण जाट मांगलियावास थाने पहुंचा और पीड़ित पक्ष की महिलाओं को मौके पर देखकर दबाव बनाने के लिए वह उन्हें धमकाने लगा। जिस पर पुलिस ने आरोपी के मामा को भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...