दशहरे पर दहन होने वाला रावण इस साल 65 फीट का होगा, जिसे 30 फीट की कंधे से घुटने तक की शेरवानी पहनाई जाएगी। पैरों की जूतियां सुनहरी सलीमशाही और सितारे लगी होंगी। कुंडल 4 फीट के होंगे। खास साज-सज्जा से दशानन का पुतला तैयार होगा।
नगर निगम ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार करने के लिए टेंडर में 38 शर्तें तय की हैं, इन्हीं शर्तों के अनुरूप यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए 20 कारीगर पुतले तैयार करने में जुटे हैं। तीनों पुतलों को बनाने के लिए नगर निगम 3.40 लाख रुपए खर्च कर रहा है। रावण दहन शहरवासियों के लिए रोचक और पसंदीदा हो, इसके लिए पहली बार नगर निगम आधे घंटे आतिशबाजी करवाएगा, ताकि कोरोना काल के 2 साल बाद आयोजित हो रहा विजयदशमी पर्व आकर्षक हो। इस बार आतिशबाजी का समय बढ़ाया गया है।
ये रहेंगी दशानन के पुतले की खासियतें
150 से ज्यादा जगह पर रावण दहन
शहर में पटेल मैदान के अलावा छोटे-बड़े स्तर पर 150 से ज्यादा जगह पर रावण दहन होंगे। आनासागर, रीजनल कॉलेज चौपाटी सहित अन्य जगह पर पुतले तैयार हो रहे हैं।
दहन के लिए 2 साल बाद पटेल मैदान जाएंगे रघुनाथ जी
5 अक्टूबर को घसेटी धड़ा पंचायत के श्री रघुनाथ मंदिर से 2 साल बाद रघुनाथ जी महाराज पालकी में विराजमान होकर दहन के लिए पटेल मैदान जाएंगे। मंदिर के प्रबंधक मुकेश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष धूमधाम से सवारी निकाली जाएगी, तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.