65 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला:सीकरी से आए कलाकार कर रहे हैं तैयार, खर्च होंगे साढ़े तीन लाख रुपए

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पटेल स्टेडियम में कारीगर तैयार कर रहे रावण। - Dainik Bhaskar
पटेल स्टेडियम में कारीगर तैयार कर रहे रावण।

दशहरे पर दहन होने वाला रावण इस साल 65 फीट का होगा, जिसे 30 फीट की कंधे से घुटने तक की शेरवानी पहनाई जाएगी। पैरों की जूतियां सुनहरी सलीमशाही और सितारे लगी होंगी। कुंडल 4 फीट के होंगे। खास साज-सज्जा से दशानन का पुतला तैयार होगा।

नगर निगम ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार करने के लिए टेंडर में 38 शर्तें तय की हैं, इन्हीं शर्तों के अनुरूप यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए 20 कारीगर पुतले तैयार करने में जुटे हैं। तीनों पुतलों को बनाने के लिए नगर निगम 3.40 लाख रुपए खर्च कर रहा है। रावण दहन शहरवासियों के लिए रोचक और पसंदीदा हो, इसके लिए पहली बार नगर निगम आधे घंटे आतिशबाजी करवाएगा, ताकि कोरोना काल के 2 साल बाद आयोजित हो रहा विजयदशमी पर्व आकर्षक हो। इस बार आतिशबाजी का समय बढ़ाया गया है।

यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए 20 कारीगर पुतलो को कर रहे तैयार।
यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए 20 कारीगर पुतलो को कर रहे तैयार।

ये रहेंगी दशानन के पुतले की खासियतें

  • पैर से सिर के ऊपर छतरी तक लंबाई 65 फिट होगी। इसी के अनुरूप अन्य अंग खूबसूरत एवं आकर्षक बनेंगे।
  • शेरवानी कंधों से घुटनों तक 30 फीट की होगी, इसकी परिधि 40 फीट की होगी, जो कि आकर्षक चुन्नट वाली होगी।
  • रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले सुंदर, आकर्षक, बल खाती मूछें और मुंह हंसता हुआ होगा।
  • तीनों पुतले दहन के 24 घंटे पूर्व खड़े किए जाएंगे, जिनका सुरक्षाकर्मी ख्याल रखेंगे।
  • रावण के पुतले में 100 रॉकेट बम, 200 पटाखे, कुंभकरण-मेघनाथ में 50-50 बम और 100-100 पटाखे लगाए जाएंगे।
  • तीनों पुतलों का तलवार,कंठा, कुंडल, जनेऊ से शृंगार किया जाएगा।

150 से ज्यादा जगह पर रावण दहन

शहर में पटेल मैदान के अलावा छोटे-बड़े स्तर पर 150 से ज्यादा जगह पर रावण दहन होंगे। आनासागर, रीजनल कॉलेज चौपाटी सहित अन्य जगह पर पुतले तैयार हो रहे हैं।

दहन के लिए 2 साल बाद पटेल मैदान जाएंगे रघुनाथ जी

5 अक्टूबर को घसेटी धड़ा पंचायत के श्री रघुनाथ मंदिर से 2 साल बाद रघुनाथ जी महाराज पालकी में विराजमान होकर दहन के लिए पटेल मैदान जाएंगे। मंदिर के प्रबंधक मुकेश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष धूमधाम से सवारी निकाली जाएगी, तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।