अजमेर से 17 साल की किशोरी लापता:रात के समय घर से बहला फुसलाकर ले गए, युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ FIR

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस मामले की जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
पुलिस मामले की जांच में जुटी

अजमेर जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र से एक 17 साल की लड़की को रात के समय घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बराखन-टॉडगढ़ निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी रात के समय घर से निकली और वापस नहीं लौटी। काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। इस दौरान पता चला कि उसे गांव का हितेश सिंह पिता राजेन्द्र सिंह बहला फुसला कर ले गया है। उस रात हितेश सिंह ने बेटी को उसके घर पर रखा। हितेश का पता किया तो पाया कि वह भी अब घर पर नहीं है। राजेन्द्र सिह व उसकी पत्नी ने कबूल किया कि उनका बेटा लड़की को लेकर लेकर आया और रात को यहां रखा। अब उसे वह रखेगा। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि पहले भी हितेश ऐसा कर चुका लेकिन गांव वालों ने समझा कर छोड़ दिया। अब फिर नाबालिग लडकी को उसने व उसके माता पिता ने ही बहला फुसला कर भगा दिया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई किशनलाल को सौंपी है।

जेवरात-नकदी सहित घर से लापता 14 साल की बेटी

नागली, मसूदा निवासी मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 14 साल की बेटी सुबह चार बजे घर से निकली। घर से तीस हजार नकद व जेवरात भी लेकर गई। वह जवाजा-ब्यावर निवासी राकेश उर्फ रामियो पुत्र कालु मेहरात के साथ गई। बहुत तलाश करने के बावजुद भी कुछ पता नहीं चला। अत: कार्रवाई की जाए। मसूदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच एएसआई पांचुलाल को सौंपी गई है।