• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Being Hungry Became Aggressive, Tourists And People Were Scared; Police Friend Team Did The Rescue, Left Safely In The Forest

रिहायशी इलाके में घुसा 13 फीट लंबा अजगर:भूखा होने के कारण हो गया था आक्रामक, रास्ते से गुजर रहे पर्यटक व लोग सहमे, पुलिस मित्र टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस मित्र टीम ने अजगर को पकड़ा। - Dainik Bhaskar
पुलिस मित्र टीम ने अजगर को पकड़ा।

पुष्कर में पंचकुंड रोड पर एक होटल के सामने 13 फीट लम्बा अजगर मिलने से दहशत फैल गई। अजगर भूखा था, जिसके कारण आक्रामक हो रहा था। अजगर को देखकर वहां मौजूद और लोग पर्यटक सहम गए। सूचना पर पुलिस मित्र टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

पुष्कर में पकड़ा गया अजगर।
पुष्कर में पकड़ा गया अजगर।

दरअसल पंचकुंड रोड पर गुरुवार रात को एक 13 फीट लंबा अजगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। 13 फीट लंबे अजगर पर नजर पड़ते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। इस सड़क से गुजरने वाले कई पर्यटक भी अजगर देखकर डर गए। इसके बाद लोगों ने सांपों का संरक्षण करने वाली पुलिस मित्र टीम को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही पुष्कर थानाधिकारी महावीर शर्मा के निर्देशन में पुलिस मित्र की रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट इंचार्ज अमित भट्ट के साथ सांवरा शर्मा, नरेंद्र पाठक, राजेन्द्र वच्चानी, मुकेश देवड़ा,अजय नाथ, जयप्रकाश मौके पर पहुंचे।

खाली पड़े प्लॉट में अजगर को घुसते देखकर पुलिस मित्र टीम के स्नेक रेस्क्यूर सांवरा शर्मा ने दौड़कर अजगर की पूंछ पकड़ ली और बड़ी मशक्कत करके उसे बाहर खींचा। भूखा होने के कारण अजगर आक्रामक था। भारी भरकम और लंबे अजगर को काबू करके बोरे में बंद किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा। अमित भट्ट ने बताया कि अजगर अपना शिकार करने में बेहद माहिर होता है और बड़े ही शार्प तरीके से अपने शिकार का काम तमाम कर देता है। अजगर सिर्फ दलदली जगहों पर ही शिकार करता है। भारत में अजगर सूखी जगहों पर ही अपनी शिकार तलाशते हैं।

(इनपुट व फोटो-: भीकम शर्मा)

खबरें और भी हैं...