भाजपा काेर कमेटी की बैठक हुई:अजमेर में भारती की बड़ी बहन का टिकट तय, निकाय उप चुनाव में भाजपा का सहानुभूति कार्ड तय

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा नगरीय निकाय उप चुनाव में सहानुभूति कार्ड चलेगी। इसीलिए अजमेर नगर निगम के वार्ड 28 और किशनगढ़ के वार्ड 46 में रिक्त हुई सीट पर दिवंगत पार्षदाें के परिजनाें काे ही मैदान में उतारेगी। जयपुर भेजे गए पैनल में काेर कमेटी ने इस बात काे भी साफ कर दिया है। माना जा रहा है कि अजमेर में दिवंगत पार्षद भारती जांगिड़ की बड़ी बहन और किशनगढ़ में त्रिलाेक सैनी के पिता काे टिकट मिलना तय है। दाेनाें पार्षदाें की काेराेना से मृत्यु हुई थी।

गाैरतलब है कि साेमवार काे भाजपा काेर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें अजमेर वार्ड 28 से उपचुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवाराें और किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 से लड़ने के इच्छुक उम्मीदवाराें काे आवेदनाें की जांच की गई थी। इस बैठक में आवेदनाें की छंटनी के बाद तीन तीन नाम जयपुर भेजे गए।