रोडवेज बस स्टैंड पर चोर गिरोह सक्रिय:भीलवाड़ा की महिला यात्री की चेन चोरी, इलाज के लिए आए थे अजमेर

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी
  • भीड़ भाड़ के बीच वारदात

अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर चोर गिरोह सक्रिय है। भीड़ भाड़ के बीच चोर महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा रहे हैं। भीलवाड़ा से अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए अजमेर आई महिला के गले से भी सोने की चेन पार कर ली। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आसीन्‍द (भीलवाडा) निवासी फातिमा तनवीर मुश्‍ताफ ने रिपोर्ट देकर बताया कि अपने बेटे आफिक के साथ सुबह अजमेर आई। बहन का वैशाली नगर (अजमेर) में ऑपरेशन था। किसी कारण वश उनका ऑपरेशन नही हुआ। इसी वजह से वापस अपने निवास स्‍थान जा रही थी। अजमेर बस स्‍टेण्‍ड पर बुथ नं 18 पर करीब 3.40 बजे आसीन्‍द की बस में बैठने के लिए खडे थे और उस वक्‍त चारो तरफ बहुत ज्‍यादा भीड थी। भीड में किसी ने गले से सोने की चेन चुरा ली। अत: कार्रवाई की जाए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढे़ ये खबर भी...