जायरीन से भरी वैन ने मारी टक्कर:बाइक सवार पिता घायल, JLN अस्पताल में भर्ती, दोनों बेटे भी घायल

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मौके पर घायल व मौजूद लोग। - Dainik Bhaskar
मौके पर घायल व मौजूद लोग।

अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर शौकलिया के पास मारूती वैन की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार तीन जने घायल हो गए। घायलों में पिता व दो पुत्र थे। पिता की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे अजमेर रेफर किया। सूचना के बाद सराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पीसांगन थाना क्षेत्र के ग्राम भावता निवासी सुखपाल जाट (45) अपने दो पुत्रों के साथ रविवार को मोटरसाइकिल पर सरवाड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम जावला में सांड बाबा मंदिर में जावनी चढ़ाने के लिए आया था। वापस जाते समय शोकलिया के पास अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर सामने से आ रही मारुति वैन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सराना थाना ईएसआई राजेंद्र पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया। जहां सुखपाल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अजमेर रेफर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(इनपुट-ओमप्रकाश आचार्य)