अजमेर में एक 70 साल के बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग झाड़-फूंक के साथ पेड़-पौधे बेचने का काम करता था। इसकी जानकारी तब मिली जब दूध वाला बुजुर्ग के घर पहुंचा। वहां फर्श पर खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलने परर एएसपी विकास सांगवान, दरगाह सीओ गौरी शंकर, थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। मामला गंज थाना क्षेत्र के फॅायसागर रोड पर वकील भट्टा का है।
गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फॉयसागर रोड स्थित वकील भट्टा निवासी लादू चीता (70) पुत्र अलादीन 12 सालों से अपने परिवार से अलग मकान में अकेला रह रहा था। अज्ञात हत्यारों ने मकान में घुसकर गला रेतकर लादू की हत्या कर दी। रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे दूध वाला दूध देने लादू के मकान के बाहर पहुंचा। काफी देर तक आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया तो दूधवाले ने भीतर जाकर देखा। लहूलुहान हालत में लादू का शव पड़ा था, दूधवाले ने आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन हॉस्पिटल के चीरघर में रखवाया गया है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कमरे और बक्से का टूटा मिला ताला
पुलिस के मुताबिक मृतक का शव फर्श पर बिछे गद्दे पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। मृतक के पैरों के पास प्लास रखा था, गले से खून बह रहा था। पास में झाड़-फूंक का सामान रखा था। हत्यारों ने किसी धारदार हथियार से गले पर वार किया है। एएसआई बलदेव ने बताया कि मृतक के एक कमरे और बक्से का ताला टूटा मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वारदात किसी नशेड़ी द्वारा अंजाम दिए जाना प्रतीत होता है। पुलिस विभिन्न पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक के दोनों बेटे बोहरा और मुनीम चीता का घर खरेखेड़ी गांव में रहते हैं और खेती का काम करते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.