गर्लफ्रेंड की फेक आईडी बनाकर पोस्ट कर किए गलत कमेंट:बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, गुमराह करने के लिए प्रेमिका के साथ थाने में दी शिकायत

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गर्लफ्रेंड की फेक आईडी बनाकर फोटो वीडियो पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट करने वाला आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
गर्लफ्रेंड की फेक आईडी बनाकर फोटो वीडियो पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट करने वाला आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार।

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो-वीडियो को पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी प्रेमिका और पुलिस को गुमराह करने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गया था। इससे कि उस पर किसी को शक ना हो। लेकिन पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस उप अधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर 2022 को क्रिश्चियन गंज थाने में 28 साल की पीड़िता ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो-वीडियो को पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उसे परेशान किया जा रहा है। मामले में sc-st सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

सीओ छवी शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता द्वारा दी गई इंस्टाग्राम आईडी व पोस्ट का आईपी एड्रेस निकाल कर साइबर एक्सपर्ट से मदद ली गई। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बॉयफ्रेंड लाखन कोटड़ी दरगाह निवासी राजेश साहू (30) पुत्र गोविंद साहू को गिरफ्तार किया गया। सीओ शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है कि उसने इस वारदात को क्यो अंजाम दिया है। वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा है।

गर्लफ्रेंड व पुलिस को किया गुमराह

सीओ छवि शर्मा के अनुसार आरोपी बॉयफ्रेंड राजेश अपनी गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो-वीडियो को पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था। पीड़िता परेशान होकर थाने में फेक आईडी बनाने का मुकदमा देने के लिए दो बार पूर्व में थाने पहुंची थी। इस दौरान आरोपी खुद की गर्लफ्रेंड और पुलिस को गुमराह करने के लिए मुकदमा दर्ज कराने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंच गया। जिससे कि किसी को उसके ऊपर शक ना हो। लेकिन पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।