घर में मौजूद परिवार के सामने चोरी:परिवार काे कमरे में बंद कर चाेराें ने पार किया ढाई लाख का माल

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामगंज थाने के निकट चंद्रवरदाई नगर के ए ब्लॉक में शातिर चाेराें ने मकान मालिक के परिजनाें की माैजूदगी में वारदात की और करीब ढाई लाख रुपए कीमत के जेवरात व नकदी ले गए। पीड़ित परिवार के लाेगाें ने बताया कि रविवार देर रात अज्ञात चाेर दरवाजा ताेड़कर भीतर घुसे थे। चाेराें ने उन्हें एक कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी थी और दूसरे कमराें काे खंगाल कर जेवर व नकदी ले गए।

पुलिस के अनुसार चंद्रवरदाई नगर निवासी कृष्ण कांत गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता परिवार के साथ चंद्र नगर स्थित ए 370 नंबर मकान में रहते है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि अनलाॅक हाेने के बाद से शहर में चाेरी की वारदातें बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...