राजस्व रिकॉर्ड में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी:पटवारी व रेवेन्यू इंस्पेक्टर सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अजमेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मसूदा थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
मसूदा थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर में राजस्व रिकॉर्ड में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पटवारी व रेवेन्यू इंस्पेक्टर सहित आठ लोगों के खिलाफ मसूदा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पोलू का चोडा, मसूदा निवासी इस्माईल पुत्र कालू मेहरात ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी ग्राम मसूदा प्रथम में खसरा सं. 798 से बने खसरा सं. 798/1 की जमीन खरीदशुदा है और राजस्व रिकार्ड में सहखातेदारी में दर्ज चली आ रही थी। यह जमीन मसूदा से बस्सी जाने मुख्य मार्ग पर स्थित है तथा मुख्य मार्ग के लगती हुई भूमियों पर खरीद से ही वह काबिज है। वहां काश्त करता चला आ रहा है। कभी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं रहा है। जब राजस्व रिकार्ड की नकल ली तो जानकारी हुई कि उसकी कृषि भूमि वाले खसरा सं. 798 में से उसकी जमीन को खसरा सं. 2495/798 के रूप में पीछे की तरफ तरमीम कर दिया गया।

आगे की तरफ (मुख्य मार्ग के लगते हुए) भूमि खसरा सं. 2496/798 को तरमीम कर दिया। इस प्रकार आरोपियों ने संबंधित पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक से मिली भगत कर राजस्‍व रिकार्ड में हेरा फेरी कर दी। उसके बाद जब वह अपनी जमीन पर गया तो उसे आरोपियों ने जाने से रोक दिया एवं किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य कर देने पर जान से मारने एवं हाथ पांव तोडने की धमकियां देते हुए धक्का मुक्की की। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर माना पुत्र मल्ला मेहरात, मेमा पुत्र उदा मेहरात, दीना पुत्र उदा मेहरात, पप्पू पुत्र उदा मेहरात, रमजान पुत्र देवा मेहरात, मदीना पत्‍नी लक्ष्मण मेहरात, तत्कालीन पटवारी, तत्कालीन भू अभिलेख निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढे़ं ये खबर भी...

तारागढ़ की पहाड़ियों पर दिखाई दिया पैंथर VIDEO:लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

अजमेर की तारागढ़ पहाड़ियों पर शनिवार रात पैंथर दिखाई दिया। कार सवार युवक के द्वारा वीडियो बनाकर शेयर किया है। तारागढ़ की पहाड़ियों पर पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से रिटायर्ड अधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। वहीं, वन विभाग इस सूचना के बाद से अलर्ट पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक