भैंसों की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी:सात प्लास्टिक के कट्टों मे भरा 88 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त चूरा पकड़ा; दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार आरोपी। - Dainik Bhaskar
गिरफ्तार आरोपी।

अजमेर पुलिस ने भैंसों की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी करने का मामला पकड़ा है। जवाजा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 88 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त चूरा पकड़ा। पुलिस ने पिक-अप जब्त कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

अजमेर SP विकास शर्मा के अनुसार, अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर पिक-अप को नाकेबंदी कर रोका। इसमें दो भैंसे थी। वाहन को गहनता से चैक किया गया तो पिकअप के बेसमेन्ट में बने कम्पार्ट में अवैध डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ पाया गया। जिसका वजन 88 किलो 900 ग्राम था। जिसे कुल सात प्लास्टिक के कटटो मे भरा गया। चालक बिलाल और शेरू की ओर से भैंसों की आड़ में तस्करी की जा रही थी।

बोतलगंज पीपलिया मण्डी, मन्दसौर मध्यप्रदेश निवासी बिलाल पुत्र अजीज पटेल और मुचलदेरा बायडी नगर, मन्दसौर मध्यप्रदेश निवासी शेरू पुत्र अजीज दतिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज किया है। ASP वैभव शर्मा, IPS कुन्दन कंवरिया के नेतृत्व में गठित दल में जवाजा SHO मानवेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोतीराम, अनिल कुमार, नरेश कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...