बिजनेसमैन के घर चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:भारत व नेपाल देश के अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर पकड़ा

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एक्सप्लोसिव कारोबारी के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
एक्सप्लोसिव कारोबारी के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • नेपाल गिरोह में एक महिला व अन्य पुरुष के शामिल होने की संभावना।

अजमेर में एक्सप्लोसिव कारोबारी के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को 3 महीने बाद सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारत और नेपाल देश के अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर नेपाल गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में अभी भी कारोबारी के घर काम करने वाला मुख्य आरोपी नौकर फरार है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। जिनसे मुख्य आरोपी के साथ ही माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मामले में महिला सहित अन्य पुरुष आरोपी के वारदात में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शुक्रवार को उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 21 सितंबर 2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र मंडल के पास स्थित अनिल जिंदल के घर काम करने वाले नेपाली नौकर कृष्णा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनिल जिंदल व अन्य परिवार जनों को खाने में बेहोशी की दवाई मिलाकर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी किए गए थे। मामले में कारोबारी अनिल जिंदल की पत्नी अरुणा जिंदल ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर दो को पकड़ा

सीओ छवि शर्मा ने बताया कि कारोबारी के घर हुई चोरी के बाद थाने व डीएसटी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे फुटेज और मोबाइल नंबरों की सीडीआर के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। टीम द्वारा भारत व नेपाल देश के अलग-अलग राज्य हैदराबाद, बेंगलोर, दिल्ली, लखनऊ में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने लखनऊ में कार्रवाई करते हुए आरोपी नौकर के साथी नेपाल निवासी आरोपी सुमन सिंह उर्फ शंकर उर्फ मान बहादुर (29) पुत्र पदम सिंह सहित उपेंद्र शाही (31) पुत्र वीरू शाही को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों से मुख्य आरोपी नौकर कृष्णा सहित रुपए व जेवरात की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

2 अन्य आरोपी भी वारदात में शामिल

सीओ छवि शर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि इस वारदात में एक महिला सहित एक युवक और शामिल है। हालांकि अभी तक इन दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे लेकर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शर्मा के अनुसार मुख्य आरोपी कृष्णा के भी विदेश में भागने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसे लेकर टीमें जांच कर रही है।

बिजनेसमैन और मां को नौकर ने दिया नशीला खाना:* दो बदमाशों के साथ की तोड़फोड़, 2 लाख रुपए और जेवरात लूट ले गए

अजमेर में बिजनेसमैन के घर से लाखाें लूटे:* बेटी चिल्लाई तो भाग गए, नौकर ने दूध में घोली थीं नशे की गोलियां

खबरें और भी हैं...