राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पेपर लीक के चलते स्थगित की गई सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एग्जाम- 2022 कल 29 जनवरी को दो पारियों में होगा। इसमें करीब 3.74 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड है। ग्रुप-सी एवं डी के सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए है। 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कैंडिडेट को कोई भी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय के अभ्यर्थी तथा ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थी रखे गए हैं। ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
ग्रुप अनुसार लाने होंगे अलग-अलग प्रवेश-पत्र
अभ्यर्थियों को ग्रुप अनुसार अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं । इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।
पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।
24 दिसम्बर को होनी थी परीक्षा
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई।
कंट्रोल रूम पर करें कॉन्टैक्ट
केंडिडेट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं आयोग कार्यालय में 27 से 29 जनवरी 2023 तक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इनसे संपर्क किया जा सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.