बदहाल यातायात सुधारने की पहल:नियमों का उल्लंघन करने पर काटे चालान, वसूला जुर्माना; वाहनों की हवा भी निकाली

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
वाहनों पर कार्रवाई करते क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस - Dainik Bhaskar
वाहनों पर कार्रवाई करते क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस

अजमेर में एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के चालान काटने के साथ ही जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर रहे और आमजन को किसी तरह की समस्या ना हो।

सोमवार रात क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी डॉ रवीश सांमरिया थाने के जाप्ते के साथ वैशाली नगर रोड पर पैदल गश्त पर निकले और थाना क्षेत्र में सड़कों पर व्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के चालन काटने के साथ ही जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। क्रिश्चियन गंज थानाअधिकारी डॉक्टर रवीश के नेतृत्व में पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आम जनता से यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। जिससे कि किसी तरह की परेशानी उत्पन्न ना हो और व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा सके। वहीं पुलिस का सहयोग नहीं करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

चालान काट कर कार्रवाई करते पुलिस
चालान काट कर कार्रवाई करते पुलिस

वाहनों की निकाली हवा

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोमवार रात को थाना क्षेत्र में गश्त कर सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के साथ ही कई वाहनों की हवा पर निकाली गई। SHO सांमरिया आम जनता से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में आमजन अपनी गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से पाक करें। जिससे कि सड़क पर किसी तरह का जाम ना लगे।