पेयजल समस्या के समाधान:मुख्यमंत्री गहलोत ने किया नव निर्मित गवर्नमेंट कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पुष्कर में नवनिर्मित गवर्नमेंट कॉलेज भवन का बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर अजमेर कलेक्ट्रेट के डीओआईटी सेंटर में विधायक सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मंजुला मिश्रा आदि मौजूद थे। वीसी के दौरान विधायक रावत ने कॉलेज के विभिन्न प्रमुख मुद्दों को लेकर सीएम गहलोत का ध्यानाकर्षित कराते हुए पुष्कर कॉलेज में इसी सत्र से संस्कृत विषय चालू करने का प्रस्ताव रखा।

साथ ही विधायक ने सीएम को बताया कि कॉलेज भवन निर्माण के लिए भाजपा कार्यकाल में तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसमें से अभी 1.36 करोड़ रुपए सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास शेष है। उन्होंने शेष राशि से भवन की दूसरी मंजिल पर कक्षा कक्ष, हॉल, लैब, पार्किंग शेड़, पाथ-वे आदि का निर्माण कराने की स्वीकृति जारी करने की मांग की। विधायक रावत ने सीएम से डीडीआर में लंबित कॉलेज को 12.30 बीघा भूमि आवंटन की पत्रावली का जल्द निस्तारण कराने तथा वन विभाग से कॉलेज परिसर में प्लांटेशन कार्य व तारबंदी कराने की भी मांग की। उन्होंने सीएम को अवगत कराया कि उन्होंने विधायक कोष से कॉलेज में पेयजल समस्या के समाधान के लिए बोरिंग व प्लांटेशन के लिए ट्री गार्ड की स्वीकृति जारी की है।

खबरें और भी हैं...