अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंगलवार को एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया। यूनिवर्सिटी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य गेट को बंद कर विरोध जताया, इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। बाद में सभी कुलपति भवन पर पहुंचे और प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन दिया। आश्वासन के बाद एबीवीपी का प्रदर्शन समाप्त हुआ। एबीवीपी ने जल्द मांगे पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 3 सूत्री मांगों को लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया। गेट बंद करने के दौरान एबीपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की और झड़प हुई।
कुछ देर प्रदर्शन के बाद सभी कुलपति भवन पर पहुंचे और वहां भी सिक्योरिटी गार्ड से धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कुलपति वहां पहुंचे जहां एबीवीपी ने मुलाकात कर यूनिवर्सिटी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने बताया कि उनकी मांग है कि परीक्षा फॉर्म से वंचित विद्यार्थियों को पुनः अवसर दिया जाए। परीक्षाओं में कोविड पैटर्न या 60% सिलेबस लागू किया जाए, साथ ही भूख हड़ताल के समय जिन-जिन कार्यों पर सहमति बनी उन्हें जल्द पूरा किया जाए। इन समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया है। कुलपति के आश्वासन के बाद एबीवीपी ने अपना धरना समाप्त किया। प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी एबीवीपी का पैनल और एबीपी पदाधिकारी उदय प्रताप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में धरातल पर किसी तरह के काम नहीं हो रहे। यूनिवर्सिटी प्रशासन सिर्फ पैसे कमाने और बिल्डिंग बनाने का काम कर रही है। गोदारा ने यूनिवर्सिटी द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम पर भी सवाल खड़े करते हुए 8 करोड के घोटाले का आरोप लगाया है और इस मामले में जांच करवाने की मांग की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.