अजमेर में बच्चों का झगड़ा, दो पक्ष भिड़े:5 लोग हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस; दोनों ने दर्ज कराए मुकदमे

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar
मौके पर पहुंची पुलिस।

अजमेर के नागफनी क्षेत्र में मंगलवार रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने ईट, पत्थर के साथ सरिए और बेसबॉल के डंडे का इस्तेमाल कर झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद क्षेत्र में अफरा - तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ते हुए दोनों पक्षों से मिली रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायल लोग
घायल लोग

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नागफनी निवासी अकबर पड़ोस में रहने वाले फय्युम के घर बच्चों को आए दिन के झगड़े का ओलमा देने पहुंचा। इस दौरान आपसी बातचीत के बीच दोनों पक्ष में हाथापाई व पथराव की नौबत आ गई। पथरा होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर गंज थाना पुलिस का जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मौके से भीड़ को हटाया गया। गंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दो पक्षों में झगड़ा
दो पक्षों में झगड़ा

घायल अकबर ने बताया कि ईट भटटा संचालक फिरोज और उसके परिवार के लोग आए दिन उनके बच्चों को अपशब्द बोलकर झगड़ा करते हैं। मंगलवार रात वह समझाइश करने गया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से फिरोज,फय्युम, रवि पंजाबी के चोट आई पुलिस ने घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

सड़क पर टूटी हुई ईट
सड़क पर टूटी हुई ईट