कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से 1 से 7 सितम्बर तक राज्य स्तरीय डिजिटल क्विजथॉन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन कराया जाएगा। तीन दिन होने वाली प्रतियोगिता के लिए 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होगा। इसमें रेग्यूलर कॉलेज स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे। परिणाम 10 सितम्बर को घोषित होंगे।
तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब, 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार रुप में एक-एक मोबाइल अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। तीन दिन होने प्रतियोगिताओं में मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार टैब एवं 90 द्वितीय पुरस्कार मोबाइल दिए जाएंगे।
तीन दिन होगी प्रतियोगिताएं
एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजिटल क्विजथॉन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्यूटर, 3 सितंबर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
आयु 17 से 23 साल के बीच जरूरी
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस क्विजथॉन में राजस्थान के राजकीय एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलोटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों के नियमित पंजीकृत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त 2021 को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जाएगा।
रजिस्ट्रेशन जरूरी
इस डिजिटल क्विजथॉन में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की वेबसाइट https://doitc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/ पर भी उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आई डी एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है तथा एक ई-मेल आई डी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
SSO आई डी अनिवार्य
साथ ही लॉग इन करने के लिए सभी लॉग इन करने के लिए सभी को अपनी को अपनी SSO आईडी का उयोग अनिवार्य रखा गया है। यदि किन्ही विद्यार्थियों के पास अभी नहीं है तो उनकी आईडी बनवाए। इसके लिए 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह पूर्णतः निःशुल्क है।
ऑनलाइन मोड पर होगी
यह डिजिटल क्विजथॉन ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाई जाएगी एवं इसमें प्रत्येक दिन होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में 75 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी भाषा रहेगा। परीक्षा का समय एक परीक्षा का समय एक घण्टा मध्यान्ह 12 बजे से 1 बजे तक होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.