2 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार:कई वारदातें कबूली, 7 बाइक की बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो शातिर चोर गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो शातिर चोर गिरफ्तार।

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक साथ मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 7 वारदातें करना कबूला है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस उप अधीक्षक छवी शर्मा ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला नागौर निवासी जब्बार मोहम्मद ( 22 ) पुत्र सत्तार मोहम्मद सहित गोविंद गुर्जर ( 22 ) पुत्र देवकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से 4 और कोतवाली थाना क्षेत्र से 3 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूल किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुटी है। जिनसे कई वारदातें खुलने की संभावना है।

यह दर्ज हुई शिकायत
12 सितंबर 2022 को परिवादी अमन खान पुत्र मोहम्मद हुसैन ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत देकर बताया था कि शास्त्री नगर स्थित जानवरों के अस्पताल के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया था।