अजमेर के देराठूं में युवक की हत्या का मामला:चौथे आरोपी की गिरफ्तारी व फांसी देने की मांग, रावत समाज ने जताया रोष

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नसीराबाद में एकत्र हुए लोग। - Dainik Bhaskar
नसीराबाद में एकत्र हुए लोग।

अजमेर जिले के नसीराबाद के देराठूं में युवक की हत्या के मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने से रावत समाज में रोष है। आक्रोशित लोग नसीराबाद में एकत्र हुए और रोष जताया। पहले एलआईसी ग्राउंड पर सभा की और रैली के रूप में थाने पहुंचे। लोगों ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार करने के साथ हत्यारों को फांसी देने की मांग की। साथ ही पुलिस की ओर से थाने के बाहर रोके जाने पर रोड पर बैठ गए और ऐसे में यातायात भी बाधित हुआ। बाद में तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर नसीराबाद बंद करने व आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि बेटी के कमरे में युवक को देखा तो पिता को इतना गुस्सा आया कि बेटे-भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक को पहले तो जमकर पीटा। फिर उसके शरीर को गर्म सरिए से दाग डाला और मुंह में कपड़ा ठूंसकर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को बाप-बेटे और चाचा को गिरफ्तार कर लिया।

थाने पहुंचे लोगों को थाने के बाहर ही पुलिस ने रोका।
थाने पहुंचे लोगों को थाने के बाहर ही पुलिस ने रोका।

लोगों का कहना रहा कि पिन्टू रावत की हत्या के मामले में चचेरे भाई रामराज की ओर से चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने गिरधारी जाट(44), उसके बेटे सुरेंद्र (19) व भाई प्रधान जाट (28) को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन चौथे आरोपी को गिरफतार नहीं किया। ऐसे में लोगों ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में लोगों में रोष बढ़ गया। रविवार को रावत समाज के लोगों ने रोष जताया। उनका कहना रहा कि हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

नसीराबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
नसीराबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।

रावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शैतानसिंह रावत, पूर्व प्रधान अशोक रावत, राजेन्द्रसिंह रावत, बीरमसिंह रावत, विधायक रामस्वरूप लांबा व सुरेशसिंह रावत, पूर्व विधायक रामनारायण गुजर्र, महेन्द्र गुर्जर आदि ने सभा को सम्बोधित किया और गिरफ्तारी की मांग की। बाद में थाने पहुंचे और रोष जताया। रोड पर बैठकर विरोध किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।

पुलिस टीम व गिरफ्तार तीनों आरोपी।
पुलिस टीम व गिरफ्तार तीनों आरोपी।

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

22 साल का पिंटू रावत देराठूं गांव में सोमवार रात घायल हालत में पड़ा मिला था। घरवालों ने उसे कॉल किया तो पहले रिसीव नहीं किया। दोबारा कॉल करने पर उसने बताया कि वह गांव में घायल पड़ा है। घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पिंटू के चचेरे भाई राम राज सिंह की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि गिरधारी जाट(44) ने बेटी के कमरे में पिंटू को देख लिया था। इसके बाद उसके बेटे सुरेंद्र (19) व भाई प्रधान जाट (28) के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इसके बाद शरीर में गर्म सरिया दाग कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इस पिटाई में पिंटू की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक-पिन्टू रावत
मृतक-पिन्टू रावत

चचेरे भाई ने दर्ज कराया मामला

मृतक के बडे़ पापा शैतानसिंह रावत ने बताया कि सोमवार रात को उनका भतीजा पींटू पुत्र रामसिंह रावत (22) रात्रि जागरण में गया था। जब घर पर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। रात ढाई बजे दोबारा कॉल लगाया तो उसने बताया कि वह गिरधारी जाटा के घर के बाहर पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो वह घायल हालात में पड़ा था। शरीर पर पिटाई के निशान के साथ गर्म सरिया से दागने के निशान थे। नसीराबाद हॉस्पिटल से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। चचेरे भाई रामराज ने पुलिस को रिपोर्ट में कहा कि मृतक ने हॉस्पिटल जाते समय बताया था कि गांव के हनुमान सिंह, गिरधारी प्रधान और सुरेंद्र ने कमरे में बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। उसे गर्म सरियों से दागा। इसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इस पिटाई में पिंटू की मौत हो गई।

चचेरे भाई रामराज की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चचेरे भाई रामराज की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

(इनपुट-सुधीर मित्तल, रियाज अहमद)

पढे़ ये खबर भी...

बेटी के कमरे में था युवक, पिता-भाई ने किया मर्डर:कमर और पैरों में गर्म सरिया दागा, मुंह में कपड़ा

पीट-पीटकर युवक को मार डाला:कमरे में बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंसा, शरीर को गर्म सरियों से भी दागा