श्री देव सेना संगठन की ओर से मांडल देवनारायण मंदिर का ताला खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
श्री देव सेना की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि मांडल में समस्त हिंदू समाज के आस्था के प्रतीक एवं जन-जन के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी का प्राचीन मंदिर हैं। जहां पर वर्षों से गुर्जर समाज सहित समस्त हिंदू समाज के व्यक्ति भगवान देवनारायण जी के पूजा अर्चना एवं दर्शन के लिए आते हैं। यहां असामाजिक तत्वों ने मंडल देवनारायण मंदिर पर ताला लगवा दिया है। अत: पूजा अर्चना एवं दर्शन के लिए खोला जाए।
साथ ही देवनारायण मंदिर प्रकरण में गोपाल गुर्जर समस्त हिंदू समाज के युवाओं पर दर्ज मुकदमों को हटाया जाए एवं देवनारायण मंदिर को स्थाई रूप से पूजा अर्चना एवं गुर्जर समाज सहित समस्त हिंदू समाज के दर्शनों के लिए मंदिर से ताला स्थाई रूप से खोला जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रदेशभर में आन्दोलन को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.