26 दिसम्बर को जयपुर सीएम आवास पर प्रदर्शन:आयुष नर्सेज 19 को आयुर्वेद निदेशालय अजमेर से करेंगे कूच

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एसपी को सौंपा ज्ञापन। - Dainik Bhaskar
एसपी को सौंपा ज्ञापन।

आयुष नर्सेज अपनी मांगों को लेकर अजमेर आयुर्वेद निदेशालय से 19 दिसम्बर को पैदल कूच कर 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास जयपुर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए संघ के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अपने प्रदर्शन की जानकारी प्रदान की।

संघ के धर्मेंद्र फौगाट ने बताया कि संयुक्त संघ द्वारा विभाग की प्रमुख शासन सचिव और प्रदेश की मुख्य सचिव को 15 दिवस का समय देकर मांगों के उचित निस्तारण का आग्रह किया था, परन्तु समय निकल जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा किसी भी वार्ता के लिए बुलाना या मांगो का समाधान नहीं किया गया। इसके चलते प्रदेश आयुष नर्सेज के पास पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुरूप अजमेर आयुर्वेद निदेशालय पर से 19 दिसम्बर को प्रदर्शन के उपरांत पैदल कूच कर 26 दिसम्बर को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास जयपुर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होने कहा कि पिछले 10 वर्षों से वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्षरत हैं लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है आगामी 19 दिसंबर को 4000 से ज्यादा कर्मचारी एकत्रित होकर जयपुर के लिए कूच करेंगे।

पढे़ ये खबर भी....

शादी में साढे़ 4 लाख से भरा बैग चुराया VIDEO
शादी में साढे़ 4 लाख से भरा बैग चुराया VIDEO

दो युवक आए और कुर्सी से उठाकर चलते बने, सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के चोरी

अजमेर के शादी समारोह के बीच नकदी से भरा बैग चोरी करने का मामला सामने आया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। तिलक समारोह के बीच एक युवक आया और कुर्सी पर रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में साढे़ चार लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के थे। युवक का एक और साथी था।दोनों बाद में ई-रिक्शा से निकल गए। किशनगढ़ निवासी दुल्हन के मार्बल उद्यमी पिता ने अजमेर के गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)