राशि मांगने वाले फर्जी फोन कॉल से सावधान:देवस्थान विभाग ने की अपील-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना है फ्री

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए निःशुल्क संचालित की जा रही है। इस सम्बन्ध में फर्जी फोन कॉल करके धन राशि की मांग करने वालों के प्रति सावधान रहने की अपील देव स्थान विभाग ने की है।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत राज्य के 20 हजार यात्रियों को यात्रा करवाएगी। इसमें 18 हजार यात्रियों को रेल मार्ग से एवं 2 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा पूर्णतया निःशुल्क है। इस यात्रा का सम्पूर्ण व्यय राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है। चयनित यात्रियों को मेडिकल और रिपोर्टिंग सहित किसी भी नाम से कोई शुल्क नहीं देना है। यात्रा के लिए यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा समाप्ति तक की समस्त व्यवस्थाएं राजस्थान सरकार की ओर से निःशुल्क है।

उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग को विभिन्न यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय फर्जी व्यक्तियों द्वारा 9680258517 एवं अन्य नम्बरों से फोन कर फोन नम्बर 7742752226 में यात्रा के लिए राशि जमा कराने के लिए चयनित यात्रियों को फोन कर गुमराह कर रहे हैं। समस्त नागरिकों तथा यात्रियों को आग्रह किया जाता है कि ऎसे फर्जी कॉल से सावधान एवं सचेत रहे। इस यात्रा के लिए देवस्थान विभाग या किसी संस्था अथवा वेंडर को कोई राशि देय नहीं है। यात्रा पूर्णत निःशुल्क एवं राज्य सरकार के खर्चे पर हो रही है। किसी भी यात्री को इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा बाबत कोई भी राशि किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा वेंडर को भुगतान नहीं करनी है।

उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी एवं अन्य वेंडर्स का समस्त भुगतान राज्य सरकार कर रही है। यात्रा से पहले एवं यात्रा के समय मेडिकल जांच की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाकर निःशुल्क करवाई जा रही है। अतः समस्त नागरिक एवं यात्री ऎसे फर्जी कॉल से सावधान और सचेत रहे एवं किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन अथवा ऑफ लाईन कोई भी भुगतान नहीं करे।