राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 की ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर तक होगी। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में बैठकर किया गया।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में 22 सितम्बर गुरूवार को होगा। प्रतियोगिताएं 25 सितम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिताओं के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 11 ब्लॉकों की टीमें हिस्सा लेगी। सभी खेलों में 1238 प्रतिभागी भाग लेगें।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी। सभी पंचायत समितियों को अपने-अपने झंडे पर पंचायत समिति का नाम लिखना होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम व डीएवी कॉलेज के ग्राउण्ड में किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए खाने की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल एक ऎतिहासिक कार्यक्रम हैं। हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सभी माकूल व्यवस्था की जाएगी। सभी टीमों सें संबंधी जन प्रतिनिधियों को निमंत्रण कार्ड भेजे जाएंगे। ये जन प्रतिनिधि प्रतिभागियों के साथ खेल मैदान में पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाएंगे। प्रतियोगिता स्थल पर सेल्फी पॉइंट भी लगाया जाएगा। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी। बैठक में जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.