निगम ने घरों के बाहर लगवाया वैक्सीनेशन स्टीकर:डाेर टू डाेर हेल्थ वर्कर्स पूछेंगे काेई बीमारी ताे नहीं, अभी वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
वैक्सीनेशन करवाने वाले घराें पर लगाए जा रहे स्टीकर। - Dainik Bhaskar
वैक्सीनेशन करवाने वाले घराें पर लगाए जा रहे स्टीकर।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने काेविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्‌देनजर फिर से हेल्थ वर्कर्स से डाेर टू डाेर सर्वे शुरू करवा दिया है। काेविड की दूसरी लहर में सभी की ड्यूटी अस्पताल में लगी हाेने के कारण सर्वे की जिम्मेदारी शिक्षकाें काे दी थी, लेकिन सर्वे उस स्तर का नहीं हाे सका।

इसी कारण फिर से हेल्थ वर्कर्स से विभाग ने सर्वे शुरू कराया है। बुधवार काे हुई विभाग की वीसी में इसे लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए। सीएमएचओ डाॅ. केके साेनी ने बताया कि सर्वे के दाैरान प्रफाेर्मा दिया गया है। परिवार में कितने लाेगाें के वैक्सीन लगी है। डायबिटीज, हाइपर टेंशन या बीपी ताे नहीं रहती है।

निगम ने चस्पा किए स्टीकर

नगर निगम प्रशासन ने शहराें में काेविड वैक्सीनेशन के स्टीकर मकानाें पर चस्पा करना शुरू कर दिए हैं। इंसीडेंट कमांडराें काे यह स्टीकर दिए गए हैं। जिन परिवाराें ने दाेनाें या एक डाेज भी लगवाई है, उन मकानाें के बाहर यह स्टीकर लगाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...