अजमेर में कार्रवाई के लिए गई रसद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में डीएसओ (जिला रसद अधिकारी) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में कुछ लोगों ने डीएसओ की पिटाई कर डाली। हमले में घायल हुए डीएसओ को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मामला शुक्रवार सुबह मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा हाईवे पर सुबह 6 बजे की है।
दरअसल, टीम को हाईवे पर बने जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो होटल पर मौजूद ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने अजमेर रसद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
इस दौरान जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा की पिटाई कर दी और वे गंभीर घायल हो गए। मौका देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर, सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा, एएसआई भगवान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई।
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रसद विभाग की टीम से मारपीट के मामले में मांगलियावास थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि रसद विभाग की टीम से मारपीट और डीएसओ पर जानलेवा हमले के मामले में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला अजमेर निवासी मुकेश पुत्र भवर सिंह, कैलाश पुत्र सुवा सिंह, पप्पू सिंह पुत्र राजू सिंह, युवराज रावत पुत्र भवानी सिंह सहित जिला बाड़मेर निवासी मंगाराम पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल भी छिन कर भागे बदमाश
फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे अवैध बायो गैस के सप्लाई की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से बायो गैस से भरा टैंकर खड़ा था। टैंकर के पीछे एक पिकअप खड़ी थी, जिसमें टंकी रखी थी।
जांच में पता चला कि यहां बायो गैस का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद लोगों ने पत्थरों, डंडे और सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने डीएसओ को टारगेट किया और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान बदमाश मोबाइल भी छिन कर फरार हो गए।
मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील टाड़ा ने बताया कि योगेश मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट, लूट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। इस पिटाई में डीएसओ के हाथ और पैर में चोट लगी है। घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई है और दबिश दी जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही आरोपियोंं की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
अजमेर DSO को मंत्री खाचरियावास ने फटकारा:फोन पर कहा- काम करना या नहीं ये बाद की बात, व्यवहार सुधारो, वरना सस्पेंड कर दूंगा
अजमेर के राशन डीलर्स से गलत व्यवहार करने पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जाहिर की है। जब उन्हें पता चला कि डीएसओ ने इनके साथ धक्का-मुक्की की है तो उन्होंने फोन लगाकर डीएसओ को फटकारा। और, कहा- काम करना या नहीं करना, बाद की बात है, लेकिन व्यवहार सुधारो। यदि अब शिकायत मिली तो सस्पेंड कर दूंगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें यहां करें क्लिक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.