आज चार घंटे बंद रहेगी गुलाबबाड़ी रेलवे फाटक:मदार-अजमेर लाईन पर ट्रेक रखरखाव ​​​​​​​के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुलाबबाड़ी फाटक बंद रहने से अब वैकल्पिक मार्ग से लोगों को निकलना पड़ेगा।

अजमेर के गुलाबबाड़ी स्थित रेलवे फाटक पर आज सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे ने यह निर्णय मदार-अजमेर लाईन पर ट्रेक रखरखाव के चलते लिया है। ऐसे में अब वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक के अनुसार, मदार - अजमेर लाईन गुलाबबाडी स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल पर ट्रैक रखरखाव संबंधित शेष इंजीनियरिंग कार्य पूर्ण किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी फाटक पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक बन्द रखा जाएगा । इसलिए इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने - जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ होते हुए एकता नगर व आर यू बी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

कोहरे के मौसम में रेलसेवाएं प्रभावित

रेलवे की ओर से कोहरे के कारणअजमेर मंडल से संबंधित 2 रेलसेवाओं को रद्द और 2 रेलसेवाओं में फेरों में कमी की गई है। यह व्यवस्था 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रहेगी।

रद्द रेल सवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरू, शनि) रेलसेवा दिनांक 01.12.2022 से 25.02.2023 (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा दिनांक 02.12.2022 से 26.02.2023 तक (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।

रेलसेवाओं के फेरों में कमी

1. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक से 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार (39 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.2022 से 01.03.2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार (39 ट्रिप) को रद्द रहेगी।