अजमेर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण व टेक्नीकल डायरेक्टर ए.के. गुप्ता से मुलाकात की और अपनी मांगों व समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान पुष्प गुच्छ भेंट किया और केसरिया दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। डिस्कॉम श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत कुमार जैन ने बताया कि समयबद्व रूप से कर्मचारियों के प्रमोशन एवं तकनीकी कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन करने, अनुकम्पा नियुक्तियां करने, डीपीसी करने की मांग रखी। इस पर प्रबन्ध निदेशक ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इससे पहले अजमेर डिस्कॉम श्रमिक संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हाथीभाटा पावर हाउस सभागार में श्रमिक संघ के डिस्कॉम अध्यक्ष हेमराज डांगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के विद्युत प्रभारी कैलाश सैन, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के महामंत्री विजय सिंह वाघेला, अजमेर डिस्कॉम के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत कुमार जैन, पूर्व डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौर तथा कार्यकारी अध्यक्ष भरत किशोर सुवालका सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने किया।
बैठक में प्रत्येक तीन माह में श्रमिक संघ के साथ बैठक करने का निर्णय भी किया। बैठक के दौरान जुम्मा कुठात, मनीष अग्रवाल, दीपिका मकवाना, श्रीमती मनीषा आडवानी, सीमा अग्रवाल, डूंगर सिंह भाटी, सागरमल टाक, राजकुमार शर्मा, राजू सिंह चौहान, गोविंद सिंह राठौड़, श्रीमती रेणु चौधरी, विशाल गुप्ता, आदित्य गहलोत, नरेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह तवर, तुलसीराम मनेरिया, सचिन तंवर, भंवरसिंह राजपुरोहित, वीरेंद्र भट, मना राम मेघवाल, नरेश जोशी, सीता राम जाट, हेमेन्द्र आदि शामिल हुए।
पढे़ं ये खबर भी...
बदलेगा अजमेर डिस्कॉम का नक्शा:अब 11 के बजाय 17 जिलें होंगे; सर्कल भी बढे़ंगे, लोगों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नए जिलों की घोषणा के साथ ही डिस्कॉम के स्ट्रक्चर में बदलाव भी तय हो गया है। अजमेर डिस्कॉम में अब 11 जिलों के बजाय 17 जिले होंगे। इससे सर्कल की संख्या बढकर भी 18 हो जाएगी। चीफ इंजीनियर के पदों में भी बढोतरी होना तय माना जा रहा है। पूर्व एमडी वी.एस.भाटी ने कहा कि लोगों को इससे राहत मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
युवक के सामने दहाड़ा लेपर्ड, VIDEO:बाइक छोड़ भागना पड़ा, भूख-प्यास से भटकता अजमेर के आबादी इलाके में पहुंचा
अजमेर के आबादी एरिया में लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात में भी लेपर्ड आबादी एरिया में आ गया। इस दौरान वहां से निकल रहे बाइक सवार के सामने आ गया और दहाड़ मारने लगा। ये देख बाइक सवार वहां से फरार हो गए। इधर, इस पूरे घटनाक्रम का एक कार सवार ने वीडियो बना लिया। लेपर्ड की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई। मामला अजमेर के तारागढ़ का है। लेपर्ड आने की सूचना के बाद से लोग डरे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.