अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने ग्लोर से मकान का बल्ब तोड़कर प्रवेश किया और दंपत्ति को डरा धमकाकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
पीसांगन कार्यवाहक थानाअधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमृतपुरा गांव में देर रात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। थानाअधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने ग्लोर से पहले मकान के बल्ब को तोड़कर प्रवेश किया। उसके बाद मकान मालिक छितरमल चौधरी व उनकी पत्नी बिरजिदेवी को डरा धमकाकर बंधक बनाया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर 50 हजार रुपए नकदी और महिला के सोने के झुमके उतरवाकर लेकर फरार हो गए। थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग दंपति के अनुसार करीब 5 से 6 बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। देर रात मामले की सूचना पर पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
टीम का गठन
पीसांगन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की वारदात के मामले में अजमेर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि देर रात वारदात सामने आई है। टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.