बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटा:ग्लोर से बल्ब तोड़कर मकान में किया प्रवेश, जेवर व नकदी लेकर हुए फरार

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मकान में बिखरा हुआ सामान - Dainik Bhaskar
मकान में बिखरा हुआ सामान

अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने ग्लोर से मकान का बल्ब तोड़कर प्रवेश किया और दंपत्ति को डरा धमकाकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित बुजुर्ग
पीड़ित बुजुर्ग

पीसांगन कार्यवाहक थानाअधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमृतपुरा गांव में देर रात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। थानाअधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने ग्लोर से पहले मकान के बल्ब को तोड़कर प्रवेश किया। उसके बाद मकान मालिक छितरमल चौधरी व उनकी पत्नी बिरजिदेवी को डरा धमकाकर बंधक बनाया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर 50 हजार रुपए नकदी और महिला के सोने के झुमके उतरवाकर लेकर फरार हो गए। थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग दंपति के अनुसार करीब 5 से 6 बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। देर रात मामले की सूचना पर पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

टीम का गठन

पीसांगन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की वारदात के मामले में अजमेर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि देर रात वारदात सामने आई है। टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।