राजस्थान में शनिवार को सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा होनी थी। एग्जाम शुरू होने से पहले ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया। उदयपुर में 40 स्टूडेंट्स बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए। इसे लेकर अजमेर, उदयपुर, अलवर समेत राज्यभर में छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। इसके बाद आनन-फानन में सुबह नौ बजे एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर कैंसिल कर दिया गया।
सिर्फ सुबह की पारी में होने वाला GK का पेपर स्थगित किया गया है। इस पेपर को चार लाख छात्र देने वाले थे। अब ये एग्जाम 29 जनवरी को होगा। इधर, राज्य सरकार ने शनिवार रात एक्शन लेते हुए पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग के 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। रावताराम, पुखराज और भागीरथ की पेपर लीक में मिलीभगत सामने आई है। सरकार इनके बर्खास्तगी की तैयारी कर रही है।
वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें 28 जिलों में 73.57 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 91.37 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए।
आरपीएससी ने 46 अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से डिबार किया। पुलिस थाना, बेकरिया जिला उदयपुर में दर्ज ममाले में 39 अभ्यर्थी एवं पुलिस थाना, सुखेर (उदयपुर) में दर्ज मामले में 7 अभ्यर्थी कुल 46 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 46 अभ्यर्थियों की वर्तमान परीक्षा को रद्द की। साथ ही आयोग की ओर से भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से सदैव के लिए प्राथमिक तौर पर विवर्जित ( Debar) किए जाने का निर्णय लिया गया।
पहले देखिए, लीक पेपर को
अब जानते हैं पुलिस को कब और कैसे मिला इनपुट
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पेपर लीक होने की जानकारी देर रात मिली। इसके बाद हमने टीम को एक्टिव कर दिया था। बेकरिया थाने के बाहर एक बस को देखा। बाद संदिग्ध लगने पर छानबीन की। बस में बैठे लोगों के पास कुछ पेपर थे, जो ओरिजनल पेपर के सवालों से मिलते-जुलते थे।
10 लाख रुपए में बेचा पेपर, मास्टरमाइंड का डॉक्टर दोस्त भी गिरफ्तार
पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि यह पेपर 10 लाख में बेचा गया। हमने जो 40 लोग पकड़े, उनमें 7 लड़कियां हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड जालोर में सरकारी टीचर सुरेश विश्नाेई है। वह जोधपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है विश्नाेई ने पूरा प्लान बनाया था और बस किराए पर ली थी। विश्नोई के साथ पकड़ा गया उसका एक साथी भजनलाल डॉक्टर है।
सुरेश को जयपुर से सुरेश धाका और भूपी सारण ने पेपर भेजा था। इसके बाद सुरेश विश्नोई ने भजनलाल के जरिये सबको पहुंचाया। धाका ने वॉट्सऐप के जरिए विश्नोई को पेपर भेजा था। सूत्रों के मुताबिक आरपीएसी के किसी एक व्यक्ति ने धाका और भूपी को पेपर उपलब्ध कराया।
1193 परीक्षा केंद्रों पर होना था एग्जाम
आज ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसके तहत सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक दूसरी पारी के विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
राज्यभर में प्रदर्शनों की ये तस्वीरें देखिए...
सालासर चूरू की रहने वाली छगनी ने बताया कि आकर बैठे और दस मिनट बाद ही बताया कि पेपर लीक हो गया है। बड़ी मुश्किल से दो दिन से परेशान होकर पहुंचे और पेपर नहीं हो पाता तो परेशान होते हैं। पहले ही सावधानी रखनी चाहिए। सरकार सावधानी नहीं रखती।
इस मामले में 3 बड़े बयान...
अब तक ये हुए एग्जाम...
आज ये होने थे
आगामी दिनों में ये होंगे
यह खबर अपडेट की जा रही है....
ये भी पढ़ें-
जमीन बेचकर तैयारी की, नौकरी नहीं लगी तो सुसाइड:पेपर आउट यानी 766 करोड़ घंटे की मेहनत बेकार, 8750 करोड़ और खर्च होंगे
भास्कर टीम ने वो इन्वेस्टिगेशन किया जो हैरान करने वाला है। भास्कर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले एक्सपर्ट, मनोचिकित्सक, समाजशास्त्री से बात कर वो हिसाब किताब जोड़ा जिसके नुकसान की भरपाई शायद सरकार भी न कर पाए। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.