राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन कल यानि 11 अक्टूबर से 21 अक्बूबर तक होंगे। 26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है।
आयोग सचिव एचएल अटल के अनुसार, परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौनसे परीक्षार्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे। केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पृथक से तैयार कर आयोग को प्रेषित करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 1 लाख 80 हजार, ग्रुप-बी व सी में 2 लाख, ग्रुप-डी में 200 तथा ग्रुप-ई में 5 हजार से अधिक कुल लगभग 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
11 अक्टूबर को ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा प्रातः पारी में 566 केंद्रों पर तथा दोपहर की पारी में एग्रीकल्चर की परीक्षा 14 केंद्रों एवं गणित विषय की परीक्षा 89 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 12 अक्टूबर को प्रातः पारी में 87 केंद्रों पर बायोलॉजी, 10 केंद्रों पर म्यूजिक तथा दोपहर की पारी में 88 केंद्रों पर कॉमर्स एवं 44 केंद्रों पर फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को प्रातः पारी में 170 केंद्रों पर संस्कृत एवं दोपहर की पारी में 140 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों द्वारा एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी मिल सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
26 विषयों को 5 ग्रुपों (ए से ई) में बांटा गया
आयोग द्वारा 26 विषयों को 5 ग्रुपों (ए से ई) में बांटा गया है। ग्रुप ए से सी तक में उल्लेखित विषयों के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर ग्रुप अनुसार निर्धारित तिथि को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
मूल फोटो पहचान-पत्र आवश्यक
अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज ई-मेल कर करना होगा सूचित
आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.