फुटबॉल की तरह हवा में उड़े युवक का लाइव VIDEO:200KG के टायर के साथ 10 फीट तक उछला; धमाके के कारण भागे दुकानदार

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
युवक के परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनका बेटा ठीक है, लेकिन हादसे का वीडियो देखकर दहशत हो गई है। - Dainik Bhaskar
युवक के परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनका बेटा ठीक है, लेकिन हादसे का वीडियो देखकर दहशत हो गई है।

अजमेर में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। यहां जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान एक जबरदस्त धमाका हुआ और उस पर बैठा युवक हवा में उड़ गया। पूरा हादसा पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इस घटना में युवक घायल हो गया और उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। टायर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। लोगों का कहना है कि ऐसा लगा मानों कहीं बम फटा हो।

जिले के पीसांगन के दांतड़ा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक पंक्चर की दुकान में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार यहां करीब 200 किलो वजनी जेसीबी के टायर में एक नाबालिग हवा भर रहा था।तभी टायर की लोहे की रिंग के सभी नट-बोल्ट अचानक एक साथ टूट गए।

इस कारण उसमें जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद टायर और उस पर बैठा नाबालिग युवक शेरू भी करीब 10 फीट तक हवा में उछल गया।

दुकानदारों का कहना है कि गनीमत में जहां युवक गिरा वहा कोई सामान नहीं रखा था। अन्यथा उसकी शरीद में गंभीर चोट आ सकती थी।
दुकानदारों का कहना है कि गनीमत में जहां युवक गिरा वहा कोई सामान नहीं रखा था। अन्यथा उसकी शरीद में गंभीर चोट आ सकती थी।

दांतड़ा निवासी जेसीबी मालिक दिलीप चौधरी ने बताया कि उनके दोस्त के लड़के शेरू(16) के साथ यह हादसा हुआ है। शेरू दांतड़ा गांव से 3 किलोमीटर दूर सरसड़ी गांव का रहने वाला है। सुबह उसे कपड़े दिलाने और जेसीबी ठीक करवाने के लिए के लिए अजमेर गए थे।

वापस लौटते वक्त दांतड़ा गांव में टायर का पंक्चर बनवाने के लिए रुके। दुकानदार द्वारा पंक्चर बनवाने के बाद हवा भरी जा रही थी। हवा भरने के दौरान शेरू टायर के ऊपर बैठा था। दुकानदार ने शेरू को पाइप हाथ में पकड़ा दिया और खुद बाइक बनाने के लिए चला गया। इस दौरान हवा भरते वक्त टायर ट्यूब फट गया। जिसके बाद टायर के साथ शेरू भी हवा में उछल गया।

लोग आश्चर्यचकित हैं कि कैसे इतना भारी टायर हवा में एक युवक को लेकर उड़ गया।
लोग आश्चर्यचकित हैं कि कैसे इतना भारी टायर हवा में एक युवक को लेकर उड़ गया।

जेसीबी मालिक दिलीप ने बताया कि हादसे में शेरू के चोट आई है। जिसे अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में ठीक तरह से उपचार नहीं होने पर उसे वैशाली नगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ हुआ है। हालांकि, शाम को इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

जेसीबी मालिक दिलीप चौधरी ने बताया कि जेसीबी टायर में करीब 50 पॉइंट गैस भरी जाती है। 200 किलो टायर का वजन था और जेसीबी के पीछे का टायर पंचर हुआ था। जेसीबी बालिका आरोप है कि दुकानदार ने मानक से ज्यादा हवा भर दी थी। इस कारण हादसा हो गया।

हादसे के बाद आसपास के दुकानदारों में डर बैठ गया। लोग अपनी दुकान छोड़कर काफी दूर तक दूर खड़े रहे। फिर घायल को हॉस्पिटल भेजा गया।
हादसे के बाद आसपास के दुकानदारों में डर बैठ गया। लोग अपनी दुकान छोड़कर काफी दूर तक दूर खड़े रहे। फिर घायल को हॉस्पिटल भेजा गया।

40-50 सेकेंड तक पता नहीं लगा क्या हुआ

शेरू ने बताया- मैं टायर के ऊपर बैठा था। जोर का झटका लगा। फिर क्या हुआ पता ही नहीं चला। ऐसा लगा जैसे धमाका हो गया। मेरे कान सुन्न हो गए। दूर जाकर गिरा था। खड़े होने की कोशिश की तो पैर में तेज दर्द हुआ। मौके पर मौजूद लोग इलाज के लिए अजमेर ले गए।

शेरू का कहना है कि उसे अंदाजा नहीं था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। उससे जो दुकानदार ने कहा वह वैसे ही कर रहा था।
शेरू का कहना है कि उसे अंदाजा नहीं था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। उससे जो दुकानदार ने कहा वह वैसे ही कर रहा था।

इनपुट- मुकेश कुमार पिलोदिया,पीसांगन

ये भी पढ़ें

राजस्थान की बैंक कैशियर ने KBC में जीते 50 लाख:बोलीं- पहला कॉल फ्रॉड लगा, टीवी पर जो दिखता है वैसा नहीं होता

कौन बनेगा करोड़पति में फास्टर फिंगर फर्स्ट में दो अटेम्प्ट में फेल होने पर उम्मीद छोड़ दी थी। मुझे लगा, इतने पास आकर भी कुछ नहीं होगा। मैं हिम्मत हार चुकी थी लेकिन मम्मी, पापा सबने हिम्मत दी। मम्मी ने कहा "सचिन या विराट कभी जीरो पर आउट हो जाते हैं तो खेलना बंद नहीं करते हैं। बल्कि अगले मैच में और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दो बार सिलेक्शन नहीं हुआ तो क्या हुआ अपना 200 प्रतिशत देकर दोबारा कमबैक करना है" (पूरी खबर पढ़ें)