अजमेर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा मंगलवार को अजमेर जिले के सरवाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई, अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। मनरेगा कार्य का अवलोकन कर श्रमिकों की समय पर हाजरी नहीं भरने पर नाराजगी जताई। अस्पताल में मरीजों से बात भी की।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने गणेश तालाब पर चल रहे नरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काम शुरू होने के दो घंटे बाद भी मस्टरोल में हाजरी नही भरने पर नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद मेट को कहा- निर्धारित समय पर ही मस्टरोल में हाजरी भरे जिससे कि किसी प्रकार की अनियमितता ना हो। उन्होंने कार्यस्थल पर कराये जा रहे काम के बारे में जानकारी ली ओर मजदूरो से उनके भुगतान के बारे में पुछा ओर कहा कि समय-समय पर अपने बैंक खाते में जानकारी लेते रहे। संभागीय आयुक्त मेहरा ने योजना के तहत अधिकतम लोगों को रोजगार देने के लिए कहा। उन्होंने उपखंड़ अधिकारी विकास मोहन भाटी को समय-समय पर नरेगा का निरीक्षण करने के लिए कहा ताकि कार्य की गुणवता बनी रहे।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने बस स्टैंड पर संचालित इन्दिरा रसोई के खाने की गुणवता अच्छी होने पर खाना बनाने वाली टीम की हौसला अफजाई की। पालिका कर्मियो से इंदिरा रसोई में प्रतिदिन आने वाले लोगों की संख्या और खाने के मेनू के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को समय-समय पर इंदिरा रसोई में बनाए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जांच करने एवं वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाधिकारी सूर्यभान सिंह, पालिका कनिष्ठ अभियन्ता देशराज, कनिष्ठ सहायक रईस खान, उपखंड कार्यालय से बुद्धि प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो का जाना हाल
संभागीय आयुक्त ने यहां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बाचतीत करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंनें चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश चौधरी से कहा कि यहा भर्ती होने वाले मरीजो की सभी प्रकार की जांचे कराये। उन्हांेने कहा कि सरकार की ओर से सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है ऐसे में मरीजो को उनका लाभ मिले और उसी के अनुरूप उनका इलाज हो सके।
उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को वार्ड में भर्ती मरीजों की बीमारी के बारे में उनके परिजनों को अवश्य अवगत कराने के लिए कहा। चिकित्सा प्रभारी को वार्ड में भर्ती मरीजों का पूरा डाटा रखने के लिए भी कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी लेते हुए यहां आने वाले सभी रोगियों को इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का सभी को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने योजना से वंचित लोगों के आधार कार्ड अपडेट कराने पर भी जोर दिया।
रिपोर्ट -ओम प्रकाश आचार्य सरवाड़
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.