जेवरात-नकदी सहित घर से लापता हुई किशोरी:पिता का आरोप-टी-स्टॉल संचालक युवक भगा ले गया, SP को शिकायत

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भिनाय थाने में मामला दर्ज। - Dainik Bhaskar
भिनाय थाने में मामला दर्ज।

अजमेर जिले के बांदनवाड़ा से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि पडोस में टी-स्टाल वाला युवक उसे भगा ले गया और बेटी जेवरात व 20 हजार रुपए नकद भी ले गई। एसपी को शिकायत करने के बाद भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बांदनवाड़ा निवासी बुजुर्ग पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि वह झाडू बनाकर बेचने का काम करता है और अनुसूचित जाति से है। उसकी 15 साल की बेटी को 11 सितम्बर 2022 को दिन में 11 बजे पड़ोस में चाय की दुकान लगाने वाला रतन नाथ पुत्र भैरू नाथ गुसाई बहला फुसलाकर विवाह करने की नियत से कहीं भगाकर ले गया। काफी तलाश करने पर भी उनका पता नहीं चला। बेटी के गले में एक सोने का ताबीज, एक सोने की चौकडी व दो सोने के मुंगया है। घर में रखे 20 हजार रुपए भी वह ले गई। इसकी रिपोर्ट भिनाय थाने में देने के लिए गया तो कहा कि केवल गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराओ, जबकि बेटी को रतन नाथ अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद 13 सितम्बर को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद उसे थाने बुलाया और कहा कि रतननाथ का नाम नहीं लिखे। रतननाथ घटना के दिन से फरार हो रखा है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई गिरधारीसिंह को सौंपी है।