गलियों में बुलेट बाइक बुझाएगी आग:24 घंटे अलर्ट मोड़ पर अग्निशमन विभाग, कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर में दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग की ओर से आतिशबाजी सहित विभिन्न कारणों से होने वाली संभावित आगजनी से निपटने के लिए तैयारियां कर ली है। इसके लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। साथ ही अपनी 45 गाड़ियों के साथ कर्मचारियों की एक्स्ट्रा ड्यूटी भी लगाई है।

अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव के लिए अग्निशमन विभाग के 45 कर्मचारी हर वक्त 17 दमकल व 5 बुलेट बाइक के साथ 24 घंटे तैयार रहेंगे। शहर के भीड़-भाड़ सकरी गली वाले बाजार और अलग-अलग संभावित क्षेत्रों में दिवाली के दौरान 5 बुलेट बाइक पर अग्निशमन यंत्र के साथ दमकल कर्मी मुस्तैद रहेंगे। वही, 17 बड़ी-छोटी दमकल गाड़ियां आजाद पार्क स्थित स्टेशन और सेदरिया स्टेशन पर 24 घंटे तैयार रहेगी। जिससे कि अगर कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत मौके पर जाकर आग पर काबू पाया जा सके।

22 से 26 तक स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल

चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक स्टाफ के सभी 45 कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। सभी कर्मचारी अपनी गाड़ियों के साथ 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे।जिससे कि कही पर भी आग की सूचना मिलती है तो मोके पर जाकर काबू पाया जा सके।

आमजन से अपील रहे अलर्ट

चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी से अपील की है कि आतिशबाजी करने के दौरान पानी से भरी बाल्टी या रेत से भरी बाल्टी जरूर रखें। इसके साथ ही ढीले और सिंथेटिक कपड़े नहीं पहने। वहीं उन्होंने लाइट डेकोरेशन करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग को लेकर आवश्यक रूप से ध्यान देने की अपील की है।