• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Frauds Used To Be Done In The Name Of Removing Taxes From Australia And Hackers From America; 10th 12th Pass Job Given To Unemployed, Who Speak English Fluently

पुष्कर में 10वीं-12वीं पास साइबर ठग पकड़े:रिसॉर्ट में चलाते थे कॉल सेंटर; विदेशी साइट से डाटा खरीद ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी लोगों से ठगी

अजमेरएक वर्ष पहलेलेखक: सुनिल कुमार जैन
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार 18 आरोपी। - Dainik Bhaskar
गिरफ्तार 18 आरोपी।

पुष्कर के दो लग्जरी रिसॉर्ट में चल रहे कॉल सेंटर पर रेड के बाद साइबर ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। यहां से गिरफ्तार 17 युवक और एक युवती सिर्फ 10वीं-12वीं पास हैं, लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। इनके बोलने का अंदाज भी विदेशियों के जैसा। इससे ये पुष्कर में बैठकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी कर रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले इन कॉल सेंटर के संचालकों ने पहले विदेशी साइट से वहां के नागरिकों का डेटा खरीदा। फिर कॉल या मैसेज के जरिए ठगी शुरू की।

इन युवाओं को 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन और ठगी से मिलने वाली राशि पर इंसेंटिव मिलता है। अजमेर ग्रामीण के सहायक पुलिस अधीक्षक IPS सुमित मेहरड़ा बताया कि पुष्कर के 'द नेचर रिट्रीट' व रॉक्स एण्ड वुड रिसॉर्ट में छापेमारी कर संचालकों सहित 17 युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ हो रही है। इनके कब्जे से 17 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 12 हेडफोन, मॉडम, राउटर व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। ये मुंबई, अजमेर, दिल्ली, कोटा, गाजियाबाद व नागौर के रहनेवाले हैं।

यह है मामला

साइबर सेल जयपुर के इनपुट के आधार पर गुरुवार को अजमेर जिले के पुष्कर में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग दो रिसॉर्ट में दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यहीं बैठकर युवा विदेशी लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देते थे। एक जगह अमेजन प्रतिनिधि बनकर अमेरिका तो दूसरी जगह इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ऑस्ट्रेलिया में लोगों के साथ ठगी की जाती थी। यह कार्रवाई अजमेर ग्रामीण के सहायक पुलिस अधीक्षक मेहरड़ा के नेतृत्व में की गई। पिछले 3 महीने से यह खेल चल रहा था। सभी के नाम से अलग-अलग कमरे बुक थे। आरोपियों कि आइडेंटिटी सही थी, इसलिए होटल संचालकों को भी किसी तरह का शक नहीं था। आरोपियों ने इससे कितना पैसा कमाया, कितने लोगों को इसका शिकार बनाया, क्या भारत में भी गिरोह ने ठगी की है, गिरोह के साथ और कितने लोग शामिल हैं, इन सब सवालों के जवाब के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

नेचर रिट्रीट रिसोर्ट से 10 गिरफ्तार

द नेचर रिट्रीट रिसोर्ट से झिलमिल कॉलोनी, ग्रीन वे मॉडल स्कूल दिल्ली निवासी यश खन्ना, लोधी कॉलोनी दिल्ली निवासी फ्रेंडी क्रिश्चियन, छतरपुर विस्तार न्यू दिल्ली निवासी रवि कुमार मल्हार, दक्षिणपुरी अम्बेडकर नगर नई दिल्ली निवासी अभिषेक मीणा, श्रीनाथपुुरम कोटा निवासी तुषार बारोदिया, वन्दना इनक्लेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी कृष शुक्ला, संगम विहार न्यू दिल्ली निवासी स्वाति सिलश्वाल, उद्योग नगर कोटा निवासी विकास सामरिया, खाती टिब्बा मकराना जिला नागौर निवासी विकास राजपुरोहित तथा संचालक हॉज खास नई दिल्ली निवासी राहुल जुल्हा को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी खुद को अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ठगी करते थे।

रॉक्स एंड वुड रिसॉर्ट से 8 गिरफ्तार

रॉक्स एंड वुड रिसॉर्ट से बिहार निवासी सेंटर संचालक राहुल राज सहित 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें शीश महल आरएनपी पार्क बाहिन्दर ईस्ट महाराष्ट निवासी लक्ष्मण राउत, आनंद गुजरात निवासी दर्शन दवे, त्रिवेणी सोसायटी मीरा रोड मुंबई निवासी रोहन यादव, मीरा रोड ईस्ट बालाजी होटल के पास मुंबई निवासी बाबर शेख, गोकुल धाम रोगन तड़का होटल के पास मुंबई निवासी कमल राठौड़, प्रगति नगर कोटड़ा अजमेर निवासी राहुल राज, लोहाखान अजमेर निवासी विनीत उर्फ विक्की, जवाहर नगर निवासी तेजदीप को गिरफ्तार किया। ये सभी इनकम टैक्स अधिकारी बन ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे।

ऐसे करते थे ठगी

IPS मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी विदेशों से डेटा की खरीद करते थे और फिर ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका के लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए तरीका : खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर कॉल या मैसेज भेज कहते थे कि आपकी चार-पांच साल की ऑडिट की गई। इसमें कुछ कमियां पाई गई हैं। अगर आप यह राशि जमा नहीं कराते हैं तो आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यक्ति पैसे इनके खाते में जमा करा देता था। इस दौरान कॉल करने वाले युवक उसे विश्वास दिला देते थे कि वह इनकम टैक्स विभाग से ही बोल बोल रहे हैं।
  • अमेरिका के लिए तरीका : अमेरिका के लिए कॉल सेंटर के युवक खुद को अमेजन कंपनी के प्रतिनिधि बताते थे। कहते थे कि आपने यह सामान खरीदा है। जब वे मना करते तो कहते कि हमारा सिस्टम तो दिखा रहा है। इस दौरान बातों के जरिए उसे विश्वास में लेते और उसको अमेजन एकाउंट हैक होने की बात कह एनी डेस्क मोबाइल व लैपटॉप में डलवाकर आईपी एड्रेस ले लेते। इसके बाद हैकिंग का डर दिखाकर मुसीबत से छुटकारा के नाम पर उन्हें अमेजन का कूपन खरीदने के लिए कहते। कूपन खरीदने के बाद उसके यूनिक नंबर ले लेते और बाद में उसकी राशि जो डॉलर्स में होती उसे अपने खातों में ट्रांसफर करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुष्कर से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड:रिसोर्ट से चला रहे थे कॉल सेन्टर, एक युवती सहित 18 युवक गिरफ्तार; 17 लेपटॉप, 19 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त

खबरें और भी हैं...