चाइनिज डिवाइस से चंद मिनट में लग्जरी कार चोरी करने वाले दोनों मुख्य आरोपियों से घर वालों ने पहले ही नाता तोड़ लिया। पिछले 14 साल से दोनों आरोपी कार चुराने में सक्रिय थे। कईं बार जेल भी आ-जा चुके है। इन दोनों का खरीदार आरोपी से सम्पर्क जोधपुर जेल में हुआ था। कार चोरी कर बेचने से मिलने वाली राशि का बड़ा हिस्सा ये लोग मौज मस्ती व अय्याशी पर खर्च करते थे। पुलिस अब इन आरोपियों के बैंक खातों को खंगालेगी। चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि लग्जरी गाड़ियों की चोरियां करने वाले सरगना सवाई माधोपुर निवासी कुंजीलाल गुर्जर (34) पुत्र रामधन, दौसा निवासी विनोद कुमार मीणा (32) पुत्र रामस्वरूप, जोधपुर निवासी विमल कुमार (24) पुत्र बाबूलाल व खरीददार जोधपुर, निवासी रामनिवास विश्नोई (32) पुत्र मोहनराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि कुंजीलाल व विनोद साल 2008 से वाहन चोरी की वारदात कर रहे। इनके खिलाफ कईं मामले भी दर्ज है। विमल हाल ही में इनके साथ शामिल हुआ। कुंजी-विनोद जब जोधपुर जेल में थे तो रामनिवास से इनका सम्पर्क हुआ और उसने तस्करों के लिए अच्छी गाड़ियों की डिमांड की। फिर जनवरी 2022 में जेल से बाहर आने पर डिवाइस के जरिए गाड़ियां चुराने लगे। कुंजी-विनोद की चोरी की आदतों के कारण घर वालों ने इनसे रिश्ता तोड़ दिया और दोनों की शादी नहीं हुई तो ये लोग चुराई गई गाड़ियों से मिली राशि कोर्ट केस सहित अपने ऐश-मौज के लिए खर्च करने लगे। इन नौ माह में करीब तीन करोड़ रुपए की कारें बेची। अब इनके पास कितने रूपए है, इसके लिए पुलिस बैंक डिटेल खंगालेगी।
अधिक जानकारी के लिए पढे़ं ये खबर भी...
चाइनीज डिवाइस से 5 मिनट में उड़ाते हैं लग्जरी कारें, 2 करोड़ की 11 गाड़ियां बरामद
बस 5 मिनट... और आपकी लग्जरी कार गायब। लेटेस्ट फीचर के बावजूद चोर हुंडई की SUV सेगमेंट की गाड़ियों का लॉक पलक झपकते ही तोड़ देते हैं। इन चोरों के निशाने पर क्रेटा गाड़ी सबसे ज्यादा होती हैं। अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर व एक खरीदार ने पूछताछ में ऐसी जानकारी दी। इनके पास से 2 करोड़ की 9 क्रेटा, एक i10 और एक i 20 कार मिली है। चोरी की गई क्रेटा कार को ये दो से ढाई लाख रुपए में नशीला पदार्थों का तस्करी करने वालों को बेच देते हैं। गाड़ी चुराने का तरीका चौंकाने वाला है। 10वीं पास ये चोर टेक्नोलॉजी के ऐसे जानकार हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे। (पढेृं पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.