अजमेर जिले के किसानों को रात में सिंचाई के लिए बिजली देने से रोष व्याप्त है । मसूदा उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के जीएसएस पर आज आसपास के किसानों ने ताला जड़ दिया। साथ ही दिन के समय में सिंचाई के लिए बिजली देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
किसानों का कहना रहा कि बिजली विभाग द्वारा खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए एक सप्ताह दिन एवं एक सप्ताह रात में बिजली आपूर्ति का निर्णय किया है, लेकिन खेतों में रात्रि को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बिजली दिए जाने से काफी चिंता का विषय है । रात के समय सर्दी पड़ने लगी है, वही विभाग द्वारा बिजली दिन में देने के बजाय रात्रि में देने से स्वास्थ्य को लेकर खासी परेशानी होती है । साथ ही रात्रि में अंधेरा होने के साथ-साथ जीव जंतु के दिखाई नहीं देने से परेशानी और बढ़ जाएगी और खेतों में पिलाई का कार्य करना भी मुश्किल है। सिंचाई के लिए बिजली रात के समय दी जा रही है, जिससे बूढे बुजुर्ग व महिलाएं खेत पर जाने से कतरा रहे। पहले दिन में बिजली दी जाती थी, जिसे पूर्ण सुचारू किया जाए। जिससे खेतों में कार्य को लेकर परेशानी का सामना करना नही पड़ेगा।
इनपुट-चेतन सैनी, मसूदा
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.