ABVP की रन फॉर यूथ मैराथन:उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक न रोकने का संदेश, प्रतिभागियों को किया सम्मानित

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को रन फॉर मैराथन का किया गया आयोजन। - Dainik Bhaskar
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को रन फॉर मैराथन का किया गया आयोजन।

अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती एंव युवा सप्ताह के अंतर्गत रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का उद्देश्य युवाओं तक स्वामी विवेकानंद द्वारा "उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक न रुकने" के संदेश को पहुंचाना था। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई जो कि विभिन्न चौराहों से होते हुए रीजनल चौपाटी पर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

एबीवीपी के महानगर मंत्री विकास गौरा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा सप्ताह के अंतर्गत रन फॉर यूथ मैराथन का बुधवार को आयोजित हुई। मैराथन की शुरुआत अजमेर कलेक्ट्रेट से हुई जोकि सावित्री चौराहा, जवाहर रंगमंच, आनासागर चौपाटी, देवनारायण मंदिर के सामने से होती हुई रीजनल कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी पर समाप्त हुई। मैराथन को विवेकानंद केंद्र के प्रांत पदाधिकारी स्वतंत्र शर्मा व विभाग संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर नीरज जैन, विशिष्ट अतिथि हरीश गिद्वानी सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को मैराथन की गई आयोजित।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को मैराथन की गई आयोजित।

प्रतिभागियों को किया सम्मानित

महानगर मंत्री विकास गौरा ने बताया कि मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। मैराथन को लेकर एबीवीपी अजमेर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग सभी शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर विमोचन करवाए गए। 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने संपर्क कर अपनी प्रतिभागीता सुनिश्चित की है।