टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग:लाखों का माल जलकर हुआ राख, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
टैंट हाउस में लगी आग। - Dainik Bhaskar
टैंट हाउस में लगी आग।

सरवाड़ में विजयपथ रोड स्थित टेंट हाउस के गोदाम में रविवार तड़के लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

टैंट हाउस गोदाम से उठती आग की लपटें।
टैंट हाउस गोदाम से उठती आग की लपटें।

विजय पथ रोड पर स्थित कन्हैया लाल माली के टेंट के गोदाम में रविवार तड़के अचानक आग लग गई और आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण करते हुए पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते गोदाम में रखें गदे, बिस्तर, रजाईया, कुर्सियां ,सोफे, पंखे, कूलर, तख्ते, बांस, बलिया, कपड़े के थान सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया ।

गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना की। बाद में सरवाड़ नगर पालिका एवं केकड़ी से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई। गोदाम के चारों ओर से आग से घिरे होने के कारण जेसीबी मशीन मंगा कर गोदाम की दो साइड की दीवारों को तोड़ा गया।

आग से जला गोदाम।
आग से जला गोदाम।

इस दौरान कुछ लोगों ने आसपास के खेतों में बिछी पाइप लाइन को जोड़कर पानी की आपूर्ति सुलभ कराई। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के लगे ऊपर लगे लोहे के चद्दर एंगल आदि भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और वहां लगे हुए पंखे जल कर नीचे गिर पड़े। गोदाम में रखे जंबो कूलर भी आग की चपेट में आ गए और और केवल लोहे के ढांचे में तब्दील हो गए। आग से गोदाम में रखी एक मोटरसाइकिल व टेंपो भी जलकर खाक हो गया।

सामान हुआ जलकर राख।
सामान हुआ जलकर राख।

(रिपोर्ट-ओम प्रकाश आचार्य सरवाड़)