राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें सालाना उर्स के मौके पर मंगलवार को दरगाह पर चादर पेश की गई। अजमेर में राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने मंगलवार को मजार शरीफ पर पंहुच कर राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की। उनके साथ परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर राहुल भार्गव भी थे। जियारत सैय्यद बारि चिश्ती एवं सैय्यद वसीम चिश्ती ने करवाई। इस दौरान राज्यपाल मिश्र का संदेश भी पढ़कर उन्होंने सुनाया।
राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर अपने संदेश में प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य, खुशहाली और संपन्नता की दुआ करते हुए देश-दुनिया से अजमेर आ रहे जाइरीन को मुबारकबाद भी दी। राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में ख्वाजा साहब के अमन और मोहब्बत के पैगाम को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भावनात्मक एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं। ख्वाजा साहब का यह उर्स भावनात्मक एकता और सौहार्द का प्रतीक है।
हम सभी के लिए यह सदा की तरह अमन और मौहब्बत का पैगाम लेकर आता है। भारतीय संस्कुति ऋषि-मुनियों, संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ी है। विविधता में एकता के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव से जुड़ी इस संस्कृति का पथ प्रदर्शन मोईनुद्दीन चिश्ती जैसे पीर पैगम्बरों ने ही किया है। उनके मानवता के संदेश सदा ही अनुकरणीय रहे हैं।
पढे़ं ये खबर भी...
दरगाह का 811वां सालाना उर्स शुरू:शाही महफिल सजी, जायरीन से छाई रौनक
सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स का आगाज सोमवार रात से हो गया। उर्स में शरीक होने के लिए जायरीन आवक शुरू हो गई है। दरगाह में आस्ताना शरीफ के बाहर जायरीन की लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं। रजब महीने का चांद दिखाई देने के साथ ही दरगाह में जायरीन ने उर्स की मुबारकबाद पेश की। जन्नती दरवाजे से भी जियारत के लिए अकीदतमंद आस्ताना शरीफ पहुंच रहे हैं। आस्ताना शरीफ के सभी गेटों पर जायरीन की लंबी कतार नजर आई। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.